कोरोना वायरस से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली में 68 साल की महिला ने तोड़ा दम, देश में अब तक संक्रमण के 82 मामले

Published : Mar 13, 2020, 10:46 PM ISTUpdated : Mar 13, 2020, 11:51 PM IST
कोरोना वायरस से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली में 68 साल की महिला ने तोड़ा दम, देश में अब तक संक्रमण के 82 मामले

सार

भारत में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो चुकी है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 65 साल की एक महिला ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया। महिला का बेटा विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण था। 

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो चुकी है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 68 साल की एक महिला ने इस वायरस के चलते दम तोड़ दिया। महिला का बेटा विदेश से लौटा था, जिसे कोरोना वायरस का संक्रमण था। मां ने भावनाओं में बहकर बेटे को गले लगाया और यहीं से वायरस उनके शरीर के अंदर प्रवेश कर गया। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग महिला को डायबिटीज की भी बीमारी थी। देश में अब तक कोरोना के 82 मामले सामने आ चुके हैं। 

इससे पहले कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत हुई थी। कलबुर्गी में इन बुजुर्ग की मौत पहले ही हो चुकी थी और वो कोरोना वायरस के संदिग्ध थे, जिसके बाद उनकी जांच के सैंपल बेंगलुरू लैब में भेजे गए थे। रिपोर्ट सामने आने के बाद उनकी मौत की असली वजह का पता चला।

सऊदी अरब से लौटे थे बुजुर्ग 
मृतक कुछ दिन पहले सऊदी अरब से लौटा था। वहीं इससे पहले भी कोरोना के कई संदिग्धों की मौत भारत में हो चुकी है, पर जांच के बाद पता चला की उनकी मौत किसी अन्य वजह से हुई थी। देश में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुल 82 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें इटली के 16 नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि भारत में चार मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके कारण घबराने की जरूरत नहीं है।   

चीन से शुरु हुआ यह वायरस तेजी से दुनियाभर में पैर पसार रहा है। चीन के बाद इटली में भी हालत खराब हो चुकी है और लगातार लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में अब तक इस वायरस के कारण 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। देश विदेश में हर जगह संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने से बचा जा रहा है। इसी वजह से खेल के कई बड़े इवेंट और द्रिपक्षीय वार्ता भी स्थगित की जा चुकी हैं। 

सिनेमाघर और स्कूल भी बंद 
कोरोना को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए देश के कई राज्यों में सभी सिनेमा हॉल को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेज भी 31 मार्च तक बंद कर दिए गए। स्कूल और कॉलेज वहीं बंद किए गए हैं जहां परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। 

भारत में क्या है स्थिति 
राजस्थान के जयपुर में 18 मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि केरल में मरीजों की संख्या 14 है। वहीं, उत्तर प्रदेश में 11 तो उत्तर प्रदेश में 9 मामले सामने आए हैं। इन सब के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5, कर्नाटक में 4 और लद्दाख में 2 मरीज समेत कुल 82 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?