पंजाब में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में आ गए प्रदर्शनकारी, गृह मंत्रालय ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

Published : Jan 05, 2022, 02:54 PM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 03:56 PM IST
पंजाब में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, रास्ते में आ गए प्रदर्शनकारी, गृह मंत्रालय ने  सरकार से मांगी रिपोर्ट

सार

Security breach during PM’s visit to Punjab : बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। 

नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बठिंडा से सड़क मार्ग से हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। प्रधानमंत्री की इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। 
  
मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर छोड़ सड़क मार्ग से निकले
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय  शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते ने इस संबंध में पंजाब डीजीपी से बात की। 

डीजीपी ने की थी सुरक्षा बंदोबस्त की पुष्टि
डीजीपी द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे। 

पंजाब सरकार ने जानकारी के बाद भी नहीं किए बंदोबस्त 
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में यह चूक का बड़ा मामला है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रैवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही जानकारी दे दी गई थी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार प्रधानमंत्री जब किसी राज्य में दौरा करते हैं तो उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार करने की भी व्यवस्था करनी होगी है, लेकिन पंजाब पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग के दौरे की जानकारी के बाद भी पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं किए। 


मोदी बोले - अपने सीएम को धन्यवाद कहना, जिंदा लौट आया
भटिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट  लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा - अपने सीएम को धन्यवाद कहना, की में भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।
 

 



यह भी पढ़ें
गलवान में डोगरा रेजीमेंट का झंडा क्रॉप कर निशाने पर आए राहुल, लोग बोले- ऐसा नहीं करेंगे तो चीन पेमेंट रोक देगा
IAF ने राजनाथ सिंह को सौंपी बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसे की रिपोर्ट; VIPs के हेलिकॉप्टर को लेकर कुछ सिफारिशें

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली