तौकते को लेकर हाईअलर्ट: NDRF की 5 टीमें रवाना, संकट का सामना करने पीएम ने बुलाई मीटिंग

Published : May 15, 2021, 11:34 AM ISTUpdated : May 15, 2021, 02:12 PM IST
तौकते को लेकर हाईअलर्ट:  NDRF की 5 टीमें रवाना, संकट का सामना करने पीएम ने बुलाई मीटिंग

सार

कोरोना संकट के बीच देश एक नई आपदा ने घंटी बजा दी है। देश के तटीय क्षेत्रो में चक्रवाती तूफान 'तौकते' को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान शनिवार शाम तक महाराष्ट्र, गोवा, दक्षिण कोंकण सहित कर्नाटक के कई इलाकों में पहुंचेगा। इसे लेकर NDRF की टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री ने एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है।

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच देश में एक नई आपदा की आहट हुई है। देश के तटीय क्षेत्रो में चक्रवाती तूफान 'तौकते' को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह तूफान शनिवार शाम तक महाराष्ट्र, गोवा, दक्षिण कोंकण सहित कर्नाटक के कई इलाकों में पहुंचेगा। इसे लेकर NDRF की टीमें रवाना कर दी गई हैं। वहीं, प्रधानमंत्री ने एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई है। इस बीच शनिवार सुबह भुवनेश्वर के मुंडुली से तीसरी बटालियन की 5 NDRF टीमें आपातकालीन राहत कार्य के लिए गुजरात रवाना हुईं।

19 मई तक रहेगा असर
अरब सागर में एक दबाव बनने से तौकते चक्रवात आगे बढ़ने लगा है। शनिवार रात तक यह अपना विकराल रूप ले सकता है। आशंका है कि 16 से 19 मई के बीच इसकी स्पीड 150 से 175 किमी/प्रति घंटा हो सकती है। 18 मई को इसके गुजरात के तटीय क्षेत्र से टकराने की आशंका है। तूफान को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। NDRF के कमाडेंट अनुपम श्रीवास्तव ने बताया-मुंबई में 3 टीमें, गोवा में 1 और पुणे मुख्यालय में 14 टीमें तैनात हैं। चक्रवात 250 कम दूर आज रात या कल तक महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है। यह पश्चिमी तट से बहुत दूर होगा, इसलिए इसका कम से कम प्रभाव पड़ेगा। तटीय जिलों में तेज हवा, बारिश की संभावना।

यह भी पढ़ें
'तौकते' चक्रवात: 175 किमी/घंटा की स्पीड से बढ़ रही तबाही, कई राज्य हाई डेंजर जोन में, हाई अलर्ट जारी 
हुुदहुद, निसर्ग, फेलीन, अम्फन...अब 'तौकते'...कैसे रखे जाते हैं चक्रवातों के नाम, जानते हैं क्या आप 

 

pic.twitter.com/bcSOv8WsFn

 

CycloneTauktae pic.twitter.com/6vFELaJHr0

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम