
Terrorist Attack in Kashmir: जम्मू के राजौरी स्थित धांगरी गांव में सोमवार सुबह IED धमाका हुआ, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। ये धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम को आतंकियों ने फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 4 कश्मीरी हिंदुओं की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हैं। बता दें कि धांगरी में हिंदुओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था और इसके कुछ देर बाद ही घर में धमाका हो गया। बता दें कि रविवार शाम को आतंकियों ने लोगों के आधार कार्ड देख कर उन्हें गोली मारी। इनमें सतीश कुमार, प्रीतम लाल और शिवपाल के अलावा एक और शख्स की मौत हो गई।
बता दें कि आतंकियों ने साल, 2022 में 29 नागरिकों की हत्या की। इनमें 21 स्थानीय निवासी और 8 प्रवासी मजदूर थे। स्थानीय लोगों में 3 कश्मीरी पंडितों सहित 6 हिंदू और 15 मुस्लिम थे। बता दें कि जून 2021 से लेकर अब तक कश्मीर घाटी में आतंकियों ने कई हिंदुओं को निशाना बनाया है।
कश्मीर घाटी में जून, 2021 से लेकर अब तक हुई हत्याएं :
2 जून, 2021 : त्राल में आतंकियों ने बीजेपी काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या पर बहनोई संजय रैना ने कहा कि ऐसा लगता है कि गांव में राकेश के होने की सूचना किसी ने आतंकवादियों को दी है।
22 जून, 2021 : जम्मू-कश्मीर में इंस्पेक्टर परवेज अहमद पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। इस वारदात तब हुई, जब परवेज अहमद मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे। इस दौरान दो हथियारबंद आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी जान ले ली।
15 जुलाई, 2021 : सोपोर में बीजेपी लीडर मेहराजुद्दीन मल्ला को अगवा किया गया। हालांकि उन्हें 10 घंटे में ही छुड़ा लिया गया। इस घटना के करीब एक महीने पहले 8 जून को अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई थी।
17 सितंबर, 2021 : आतंकियों ने कुलगाम के बंटू शर्मा को नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। बंटू का परिवार पिछले 30 सालों से भी ज्यादा समय से कश्मीर में रह रहा था।
5 अक्तूबर, 2021 : आतंकियों ने श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास माखन लाल बिंदरू पर गोलियां बरसा उनकी हत्या कर दी। इसी दिन श्रीनगर में लाल चौक के बाद लाल बाजार में आतंकियों ने हमला किया, जिसमें भेलपुरी बेचने वाले शख्स वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी गई। इसके अलावा आतंकियों ने बांदीपोरा के हाजिन इलाके में मोहम्मद शफी पर फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया।
7 अक्तूबर, 2021 : श्रीनगर के सफाकदल एरिया में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल के भीतर घुसकर आतंकियों ने दो टीचरों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनकी पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और टीचर दीपक चंद के रूप में हुई।
16 अक्तूबर, 2021 : आतंकियों ने पुराने श्रीनगर और पुलवामा में दौ गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया। इनमें एक देवेंद्र साहा, बिहार का रहने वाला था और दूसरा सगीर अहमद, यूपी के सहारनपुर का निवासी था।
14 अप्रैल, 2022 : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने सतीश सिंह राजपूत की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पेशे से ड्राइवर सतीश सिंह की हत्या की जिम्मेदारी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स नाम के एक आतंकी संगठन ने ली थी।
12 मई, 2022 : जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के अफसर को गोली मार दी। तहसील ऑफिस में आतंकियों ने राहुल भट्ट को निशाना बनाया। राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
25 मई, 2022 : TV एक्ट्रेस अमरीन भट्ट अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे संग खड़ी थीं। तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बाद में अमरीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर हत्या का बदला ले लिया।
31 मई, 2022 : कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाई स्कूल टीचर रजनी बाला पर आतंकियों ने गोलियां बरसाईं। सांबा की रहने वाली रजनी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
2022 में 93 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 172 आतंकी मारे गए :
कश्मीर के ADGP विजय कुमार के मुताबिक, कश्मीर घाटी में आतंकियों के साथ 2022 में सुरक्षाबलों की 93 मुठभेड़ हुई, जिनमें 172 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकियों में सबसे ज्यादा 108 आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और इसी से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट से ताल्लुक रखते थे।
कश्मीर में इस साल 26 जवान हुए बलिदान :
आतंकियों ने इन साल कश्मीर में 29 लोगों की हत्या की है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 14 जवानों सहित 26 सुरक्षाबलों के जवान वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
ये भी देखें :
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.