रूसी हमले में मारे गए नवीन शेखरप्पा को MBBS करने यूक्रेन इसलिए जाना पड़ा था, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Indian Student died in kharkiv : रूस के हवाई हमले में यूक्रेन में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा(22) के पिता का दर्द और आक्रोश छलक पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छे नंबरों के बावजूद राज्य में उसे मेडिकल सीट नहीं मिल पाई थी।
 

बेंगलुरु. Indian Student died in kharkiv : रूस के हवाई हमले में यूक्रेन में अपनी जान गंवाने वाले भारतीय मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेरप्पा(Naveen Shekhrappa-22) के पिता का दर्द और आक्रोश छलक पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छे नंबरों के बावजूद राज्य में उसे मेडिकल सीट नहीं मिल पाई थी। नवीन के पिता ने कहा कि यहां मेडिकल सीट के लिए करोड़ों रुपये देने पड़ते हैं। पीयूसी में 97 फीसदी अंक हासिल करने के बाद भी उसे राज्य के किसी मेडिकल कॉलेज में सीट नहीं मिली थी। इसलिए उसे यूक्रेन पढ़ने भेजा था। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 2 मार्च को सातवां दिन है। मंगलवार को रूस ने हवाई हमला कर खारकीव का मुख्यालय उड़ा दिया था। इस दौरान हुए हवाई हमले में नवीन की मौत हो गई थी। 

परिवार का मुआवजा मिलेगा
इधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा-नवीन के दोस्तों ने उसके शरीर की एक तस्वीर भेजी है, जिसे हमने पुष्टि के लिए विदेश मंत्रालय को भेजा है। हम भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं ताकि कम से कम छात्र का शव सुरक्षित रहे। शव को वापस लाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

Latest Videos

विदेश मंत्रालय ने की थी पुष्टि
नवीन शेखरप्पा (22) कर्नाटक का मूल निवासी था। यूक्रेन में वह आर्किटेक्टोरा बेकातोवा में रह रहा था। वह खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। यूक्रेन में उसका स्थानीय नंबर +635806147 और वॉट्सऐप नंबर +919611176281 था।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने हमले में उसकी मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि बड़े दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

मोदी ने नवीन के पिता से की बात
नवीन की मौत की जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसके पिता से फोन पर बात की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने  कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित मार्ग की मांग कर रहे हैं। भारत में चेक गणराज्य के राजदूत रोमन मसारिक ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या बंद होनी चाहिए। बातचीत फिर से शुरू होनी चाहिए।

Russia Ukraine War
बता दें कि  बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें
कर्नाटक के छात्र की सुबह परिजनों से वीडियो कॉल पर हुई थी आखिरी बात, पिता ने कहा था तिरंगा लेकर ही घर से निकलना
खारकीव पर रूस के मिसाइल हमले में भारतीय छात्र की मौत, MBBS करने गया था 22 वर्षीय Naveen Shekhrappa
ऑपरेशन गंगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट पहुंचे, मोलडोवा ने भारतीय छात्रों को निकालने खोला बॉर्डर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi