सार
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 2 मार्च को सातवां दिन है। इस बीच युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों को निकालने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को रोमानिया में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। वहीं, भारत पहुंचे छात्रों का केंद्रीय केंद्रीय कौशल विकास, इलेक्ट्राेनिक और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री Union Minister of State Electronics & Technology) राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने स्वागत किया।
वर्ल्ड न्यूज डेस्क.रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 2 मार्च को सातवां दिन है। इस बीच युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय स्टूडेंट्स और नागरिकों को निकालने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) ने बुधवार को रोमानिया में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर चर्चा की। सिंधिया ने आने वाले दिनों में बुखारेस्ट और सुसोवा से निकासी और उड़ानों को लेकर भी बात की। सिंधिया ने tweet करके बताया कि "रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मुलाकात की। ऑपरेशन गंगा पूरे एक्शन में है।
बार्डर वाले देश मदद को आगे आए
सिंधिया के मुताबिक यूक्रेन से आने वाले भारतीय छात्रों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खोल दी गई हैं। उड़ान के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की व्यवस्था करने के लिए बातचीत चल रही है। सिंधिया बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों से भी मिले। बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित भारत तक लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की बात
केंद्रीय कौशल विकास, इलेक्ट्राेनिक और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री Union Minister of State for Entrepreneurship, Skill Development, Electronics & Technology) राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने यूक्रेन से आए छात्रों से बात करके उनका स्वागत किया। मंत्री ने कहा-मैं हमारी मातृभूमि में आप सभी का स्वागत करता हूं। पीएम हमारे नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जय हिंद।
Russia Ukraine War
बता दें कि बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं।
PM मोदी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
High level meeting on Ukraine issue : यूक्रेन में फंसे छात्रों का मुद्दा (Ukraine issue) बड़ा होता जा रहा है। मंगलवार को कर्नाटक के छात्र नवीन की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार शाम उच्चाधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने और वहां के हालातों को लेकर एक्शन प्लान पर चर्चा हुई। इससे पहले भी पीएम मोदी दो बार हाई लेवल मीटिंग कर चुके हैं। उन्होंने छात्रों को वापस लाने को सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता बताया था। उन्होंने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि चौबीस घंटे काम हो।
यह भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन युद्ध: रूस के टैंक के आगे सीना तानकर खड़े हो गए निहत्थे यूक्रेनी, देखिए वीडियो फिर क्या हुआ
यूक्रेन में भारतीय छात्रों पर क्रूरता की हदें पार कर रहे पाकिस्तानी स्टूडेंट्स, लूट रहे खाने-पीने का सामान
यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए 8 मार्च तक 46 फ्लाइट, एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर ने भरी उड़ान