सार

रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे हैं युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अभी भी भारी संख्या में छात्र बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। चारों तरफ मिसाइल और बम के हमले हो रहे हैं। हर किसी को जान बचाने की फिक्र है, ऐसे हालात में भी पाकिस्तानी अपना असली रंग दिखाते हुए भारतीय छात्रों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं।

सूरत (गुजरात). रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रहे हैं युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अभी भी भारी संख्या में छात्र बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। चारों तरफ मिसाइल और बम के हमले हो रहे हैं। हर किसी को जान बचाने की फिक्र है, ऐसे हालात में भी पाकिस्तानी अपना असली रंग दिखाते हुए भारतीय छात्रों को प्रताड़ित करने में लगे हुए हैं। वह उनका खाने-पीने का सामान छीन रहे हैं। सोमवार शाम कुछ स्टूडेंट गुजरात पहुंचे, जिन्होंने पाकिस्तानी और नाइजीरियन लोगों की करतूतों को बयां किया...

गुजरात पहुंचे छात्रों ने बयां की दर्दभरी दास्तांन
दरअसल, सोमवार शाम यूक्रेन से 27 छात्रों का एक ग्रुप गांधीनगर सर्किट हाउस पहुंचा। जहां इन छात्रों का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने स्वागत किया। इस दौरान हुई बातचीत में छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में भारत के स्टूडेंट बड़ी मुश्किल में जी रहे हैं। इन छात्रों को पाकिस्तानी और नाइजीरियन छात्र टॉर्चर कर रहे हैं। उनका खाने-पीने का सामन छीन रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक भारत से बदले की आग में भारतीय छात्रों के साथ लूटपाट के साथ मारपीट तक कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2, देखें वीडियो

 पाकिस्तानी नागरिक क्रूरता की हदें कर रहे पार
छात्रों ने कहा-दहशत के बीच भारतीय छात्र घंटों पैदल चलकर रोमानिया, हंगरी और पोलैंड बॉर्डर पहुंच रहे हैं। दो-दो दिन सीमाओं पर इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों को खाने की दिक्कत हो रही है, उनके पास पैसे भी नहीं बचे हं। जो कुछ बचा है उसे  पाकिस्तानी नागरिक लूट ले रहे हैं।

लड़कियों को घसीटकर बेरहमी से पीटा जा रहा
वहीं कोटा के रहने वाले एक छात्र अभिषेक सोनी ने वहां की फोटोज शेयर की और अपना दर्द बयां किया। अभिषेक ने बताया कि रोमानिया बॉर्डर पर उनके साथ ज्यादती हो रही है। यूक्रेन के सैनिकों ने लड़कों और लड़कियों को घसीटकर बेरहमी से पीटा है। सभी छात्र खुले आसमान के नीचे माइनस 5 डिग्री तापमान रात गुजारने के लिए मजबूर हैं।

इसे भी पढ़ें-युद्ध के बीच एक तस्वीर ऐसी भी: पिता रशियन तो मां युक्रेन से, बेटी भारत में दे रही दिल छू जाने वाला संदेश

यूक्रेन में कर्फ्यू, बाहर निकलने वालों को गोली मारने के आदेश
बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र एम्बेसी के एक फैसले से परेशान हैं। एम्बेसी ने एक आदेश में कहा कि सभी छात्र अपने रिस्क पर बॉर्डर तक आओ। लेकिन छात्रों का कहना है कि हम कैसे बाहर आएं, क्योंकि यूक्रेन में कर्फ्यू है और बाहर निकलने वालों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। इसलिए हमारी भारत सरकार से अपील है कि इस मश्किल वक्त में वहां से छात्रों और नागरिकों को निकालना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-Russia Ukraine War : राजस्थान के छात्र जान बचाने बंकर में घुसे, भूख-प्यास से बेहाल, इधर परिवार की सांसें अटकीं