सीरियल रेपिस्ट का खुलासा-बच्चों और पुरुषों के अलावा किन्नरों तक का किया रेप

Published : Jul 09, 2019, 12:22 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 04:32 PM IST
सीरियल रेपिस्ट का खुलासा-बच्चों और पुरुषों के अलावा किन्नरों तक का किया रेप

सार

राजस्थान के जयपुर में 7 साल की बच्ची के किडनैप और रेप के आरोप में पकड़े गए आरोपी ने सनसनखेज खुलासा किया है। आरोपी का कहना है कि उसने अब तक 35 बच्चों और 40 पुरुषों सहित किन्नरों तक को अपना शिकार बनाया है। 

जयपुर. पुलिस ने 7 साल की बच्ची के किडनैप और रेप के जिस आरोपी सिकंदर (34) को अरेस्ट किया है, उसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी यौन शिकारी (Sexual predator) रहा है। पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वो अब तक 35 बच्चों और 40 पुरुषों सहित किन्नरों तक को अपनी यौन कुंठा का शिकार बना चुका है। हालांकि कई मामले अभी पुलिस की जांच से दूर हैं।आरोपी अब पुरुषों की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगा था।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि शास्त्रीनगर में एक मासूम बच्ची से रेप के इल्जाम में यह सीरियर रेपिस्ट अरेस्ट किया गया था। घटना 1 जुलाई को हुई थी। इस घटना से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। जब पुलिस ने आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी को पकड़ा, तो पता चला कि कुछ दिन पहले उसने उसी जगह पर 4 साल की एक बच्ची से भी रेप किया था।

बच्चों के यौन शोषण की लत है...
आरोपी 4 जुलाई को कोटा से पकड़ा गया था। वहां वह अपने परिचित से मिलने पहुंचा था। आरोपी 'सेक्सुअल प्रिडेटॉर' है। यानी उसे बच्चों के यौन शोषण की लत है। आरोपी पहले भी अरेस्ट हो चुका है। कोटा जेल में रहने के दौरान उसने बाबू चाय वाला नाक के शख्स से जान पहचान बना ली थी। घटना के अंजाम देने के पांच दिन बाद उससे मिलने पहुंचा था।

आरोपी ने 2004 में एक बच्चे का यौन शोषण कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे जेल भेज दिया गया था। जमानत पर आने के बाद वो फिर से इसी काम में लिप्त हो गया। उसके खिलाफ बलात्कार और हत्या जैसे कम से कम 12 मामले दर्ज हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

हाथ में त्रिशूल, माथे पर त्रिपुंड..सोमनाथ मंदिर में पीएम मोदी की PHOTOS
I-PAC केस में सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, अब क्या करेंगी ममता दीदी?