सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया वैक्सीन की कीमत क्यों भारत में है कम, बाजार में क्यों अधिक कीमत पर बिकेगा

कोविड वैक्सीन की कीमत बढ़ाने के संकेत कंपनियों ने देने शुरू कर दिए हैं। सीरम इंन्स्टीट्यूट आॅफ इंडिया का कहना है कि ग्लोबली वैक्सीन की कीमतेें इसलिए कम थीं क्योंकि एडवांस फंडिंग हुई थी। महामारी बढ़ने और वायरस के म्यूटेट होने के बाद वैक्सीन की स्केलिंग बढ़ाने पर निवेश होना चाहिए। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 11:39 AM IST / Updated: Apr 24 2021, 06:59 PM IST

नई दिल्ली। कोविड वैक्सीन की कीमत बढ़ाने के संकेत कंपनियों ने देने शुरू कर दिए हैं। सीरम इंन्स्टीट्यूट आॅफ इंडिया का कहना है कि ग्लोबली वैक्सीन की कीमतेें इसलिए कम थीं क्योंकि एडवांस फंडिंग हुई थी। महामारी बढ़ने और वायरस के म्यूटेट होने के बाद वैक्सीन की स्केलिंग बढ़ाने पर निवेश होना चाहिए। 

ओपन मार्केट में वैक्सीन की कीमतें अधिक होने पर किया जस्टीफाई

Latest Videos

सीरम इंस्टीट्यूट इंडिया ने कोविशिल्ड वैक्सीन की कीमत को 600 रुपये प्रति डोज ओपन मार्केट में तय की है। अधिक कीमत पर ओपन मार्केट में वैक्सीन सप्लाई की वजह कंपनी ने बताते हुए कहा कि पूर्व में कम कीमत की वजह अधिक से अधिक एडवांस फंडिंग रही। लेकिन अब कीमत नहीं अधिक से अधिक उत्पादन पर जोर देना होगा। 

1 मई से सभी व्यस्कों को वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट भारत कोविशिल्ड नाम से वैक्सीन बना रही। देश में कोरोना वैक्सीन को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ओपन कर दिया गया है। 1 मई से सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाया जा सके। इस निर्णय के बाद वैक्सीन की मांग बढ़ेगी।

केंद्र, राज्य व ओपन मार्केट के लिए अलग-अलग कीमत

बीते दिनों केंद्र सरकार ने निर्णय लेते हुए ऐलान किया कि केंद्र सरकार 50 प्रतिशत वैक्सीन खरीदेगी। बाकी के वैक्सीन राज्य व ओपन मार्केट खरीद सकेंगे। सरकार के निर्णय के बाद कोविशिल्ड ने केंद्र को 150 रुपये, राज्य को 400 और ओपन मार्केट में 600 रुपये प्रति डोज वैक्सीन की कीमत तय की थी। 

Read this also:

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में निर्णय...ऑक्सीजन प्रोडक्शन से जुड़े सभी इक्वीपमेंट पर टैक्स में छूट

दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच खड़ा, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death: चुनाव में मिली हार, गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi