भारत में कोविड-19: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने शुरू किया कोविशील्ड का उत्पादन, बढ़ते मामलों के बाद लिया गया फैसला

Published : Apr 12, 2023, 08:15 PM IST
covishield

सार

देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) ने फिर से कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने यह जानकारी दी है। 

Covishield Vaccine. देश में फिर से बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) ने फिर से कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड (Covishield Vaccine) का निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है। पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स की 6 मिलिनन बूस्टर डोज पहले से ही उपलब्ध है और सभी ए़डल्ट लोगों को बूस्टर डोज जरूर लेनी चाहिए।

90 दिनों में इतनी डोज होगी तैयार

सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) 90 दिनों में कोविशील्ड की 6-7 मिलियन खुराक उपलब्ध कराएगा। साथ ही हम डिमांड के आधार पर स्टॉक को और बनाने बेहतर बनाएंगे। इसमें नौ महीने तक का समय लग सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2021 में कोविशील्ड का निर्माण बंद कर दिया गया था। सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड का निर्माण को फिर से तब शुरू किया है जब देश में COVID-19 मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है।

वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद

बढ़ते कोविड मामलों के दौरान वैक्सीन की कमी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनावाला ने कहा कि यह कहना गलत है कि कोई स्टॉक नहीं है। सभी निर्माताओं से पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। हां यह अलग बात है कि कोई मांग नहीं है...इसीलिए अस्पतालों के पास स्टॉक नहीं है। ऐसा नहीं है कि वैक्सीन निर्माता इसे बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हम इसे बनाने में रुचि रखते हैं, बशर्ते डिमांड भी होनी चाहिए।

यह है देश में कोरोना की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके अनुसार भारत में 7,830 नए कोरोनो वायरस के नए मामले एक ही दिन में सामने आए हैं। यह पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक संख्या है और इसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 40,215 तक पहुंच गई। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 5,31,016 हो गई है। इसमें 16 नई मौतें भी शामिल हैं। देश की राजधानी दिल्ली सहित पंजाब और हिमाचल प्रदेश में दो-दो, और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौतें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम आवास योजना: मदुरै की एन. सुब्बुलक्ष्मी ने पीएम मोदी को लिखा मार्मिक पत्र, घर के लिए दिया धन्यवाद

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड