Corona से जुड़ी सबसे जरूरी खबर: 73 दिन नहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया, कब मिलेगी कोरोना वैक्सीन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। लेकिन अब कंपनी ने इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2020 10:32 AM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। भारत में तीन वैक्सीन बन रही हैं। देसी वैक्सीन की रेस में सीरम इंस्टीट्यूट सबसे आगे है। कंपनी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए समझौता किया है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन  Covishield 73 दिन के भीतर बाजार में मिलने लगेगी। लेकिन अब कंपनी ने इन रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। 

कंपनी ने कहा, वैक्सीन 73 दिन में मिलेगी, यह केवल कयास है। वैक्सीन बाजार में तभी उतरेगी, जब इसका सफल ट्रायल होने के बाद इसे रेगुलेटरी अप्रूवल मिलेगा। 

कब आएगी वैक्सीन, खुद देंगे जानकारी
सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा, सरकार ने कंपनी को भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इसे तभी बाजार में उतारा जाएगा, जब ट्रायल में यह सफल हो जाती है। ऑक्सफोर्ड की अभी ये वैक्सीन ट्रायल के तीसरे दौर में है। 

कंपनी ने कहा, वैक्सीन एक बार प्रतिरोधी और प्रभावी साबित हो जाए, इसके बाद इसकी उपलब्धता की पुष्टि की जाएगी। कंपनी का टीका निम्न और मध्यम आय श्रेणी में आने वाले देशों में महज 225 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा। 

भारत में चल रहा ट्रायल
नेचर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वैक्सीन पहले ट्रायल में बंदरों पर असरदार साबित हुई। उनमें कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी पैदा हुई। वहीं, इंसानों पर भी पहले और दूसरे फेज में ट्रायल पूरा हो गया है। भारत, ब्राजील समेत दुनिया के कई देशों में तीसरा ट्रायल भी शुरू हो गया है। भारत में 17 सेंटरों पर 1600 लोगों पर 22 अगस्त को ट्रायल शुरू हुआ है। नवंबर तक ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।