दिल्ली में खराब मौसम के चलते कई फ्लाइट डायवर्ट, तेज हवा के साथ हुई बारिश

बुधवार शाम को दिल्ली में तेज हवा और बारिश (Rain in Delhi) के चलते तीन फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। पश्चिमी गड़बड़ी के चलते मौसम में बदलाव हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2022 4:08 PM IST / Updated: May 04 2022, 09:42 PM IST

नई दिल्ली। झुलसाने वाली तेज गर्मी से बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली के लोगों को राहत मिली। तेज हवा के साथ बारिश (Rain in Delhi) के चलते मौसम सुहावना हो गया। इस बीच खराब मौसम के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Indira Gandhi International Airport) दिल्ली से कई फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। दो घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को दूसरे एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। कई अन्य उड़ानों के दिल्ली पहुंचने में देरी हुई। 

हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार मौसम में अचानक बदलाव ने आईजीआई में उड़ान संचालन को प्रभावित किया। एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान सहित कम से कम तीन उड़ानों को जयपुर हवाई अड्डे पर भेजा गया। शाम 5.55 बजे से शाम 6.20 बजे के बीच के फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। इस दौरान मौसम खराब था, जिसके चलते सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं थी। एक फ्लाइट शारजाह से दिल्ली के लिए और एक मुंबई से दिल्ली के लिए थी।

Latest Videos

बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हुई। पश्चिमी गड़बड़ी के चलते मौसम में बदलाव हुआ था। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। पिछले सप्ताह शहर में रिकॉर्ड हीटवेव दर्ज होने के बाद आज बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी की स्थिति से राहत मिली है। इस साल गर्मियों में शुष्क और असामान्य रूप से गर्म शुरुआत हुई है। मार्च के महीने में दिल्ली में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई, जबकि अप्रैल में लगभग 98% कम बारिश हुई।

यह भी पढ़ें- मानसून से पहले ही पानी-पानी हुआ हैदराबाद, सड़कें बनीं नदियां, गलियों में चले नाव

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हाल ही में कहा था कि मार्च और अप्रैल में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में वर्षा में कमी का कारण पश्चिमी विक्षोभ का शुष्क और कमजोर होना था। पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के उत्तरी भागों में चले गए थे, जिसके चलते उत्तर पश्चिम भारत में बारिश की कमी हो गई। बारिश नहीं होने से तापमान में तेजी से वृद्धि हुई। इसके चलते दिल्ली में मार्च और अप्रैल में तीन हीटवेव देखी गईं।

यह भी पढ़ें- मौसम में आए बदलाव से टेम्परेचर को लगा ब्रेक, 7 मई तक लू पर भी रहेगा अंकुश, जानिए पूर्वानुमान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi