इंटरनेट ठप: न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन समेत कई ग्लोबल वेबसाइट हुईं डाउन

Published : Jun 08, 2021, 04:16 PM ISTUpdated : Jun 08, 2021, 05:01 PM IST
इंटरनेट ठप: न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन समेत कई ग्लोबल वेबसाइट हुईं डाउन

सार

 तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को दुनियाभर की कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन हो गईं। आउटेज के चलते जो बड़ी वेबसाइट डाउन हुईं, उनमें न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन, यूके सरकार की वेबसाइट भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्राइवेट सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) में तकनीकी खराबी के चलते इंटरनेट डाउन हुआ। 

नई दिल्ली. दुनिया के तमाम देशों में मंगलवार को इंटरनेट ठप हो गया। इसके चलते दुनियाभर की कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन हो गईं। जो बड़ी वेबसाइट डाउन हुईं, उनमें न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, अमेजन, यूके सरकार की वेबसाइट भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्राइवेट सीडीएन (कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क) में तकनीकी खराबी के चलते इंटरनेट डाउन हुआ। 
 

 

ये वेबसाइट हुईं बंद
यूके की सरकारी वेबसाइट, रेडिट, पिनट्रेस्ट, ट्विच, न्यूयॉर्क टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी, ब्लूमबर्ग, फाइनेंशियल टाइम्स। हालांकि, अभी किसी भी वेबसाइट का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला