कड़ाके की ठंड से देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी, कई इलाकों में बारिश व तूफान का भी खतरा

श के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का कहर जारी है। पिछले 2 दिनों से बढ़ी भीषण ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2020 8:01 AM IST

नई दिल्ली. देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड का कहर जारी है। पिछले 2 दिनों से बढ़ी भीषण ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी। यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ और राजस्थान में कोहरे के साथ ही शीतलहर की जारी रहने और लोगों को अलर्ट रहने का सलाह दी गई है। 

देश की राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिर रहा है। राजधानी इस वक्त शीतलहर की चपेट में बनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक दिल्ली का तापपान 2 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं से पारा लुढ़क कर 3 डिग्री तक पहुंच गया है।  वहीं पूर्वोतर में स्थित मेघालय, नागलैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में घने कोहरे की आशंका है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश सकती है।

Latest Videos

दिल्ली में टूटा 10 साल का रिकार्ड 
दिल्ली में तापमान में लगातार गिरावट के चलते मौसम विभाग ने ऑेरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में लुढ़कते पारे ने 10 साल तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इससे पहले साल 2011 में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री था। 

कश्मीर में शून्य से भी नीचे गया तापमान
पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तर भारत में लगातार तापमान गिर रहा है। गिरते तापमान से पूरे कश्मीर में जहां तापमान शून्य से नीचे चला गया है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल में भी झील, झरने और तालाब जमने जैसी स्थिति में आ गए हैं ऐसे में लोगों को की परेशानी बढ़ रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील