Sharad Pawar बोले-मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं...चाहें 82 का हूं या 92 साल का हो जाऊं, प्रभावी रहूंगा...

Published : Jul 06, 2023, 05:35 PM ISTUpdated : Jul 06, 2023, 06:58 PM IST
sharad pawar

सार

शरद पवार ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की है। दिल्ली स्थित शरद पवार के आवास पर हुई मीटिंग में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए।

Sharad Pawar live after NCP meeting: देश की राजधानी में शरद पवार ने एनसीपी की महत्वपूर्ण मीटिंग की है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बगावत करने वाले प्रफुल्ल पटेल और अन्य बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से सांसद प्रफुल्ल पटेल, सांसद सुनील तटकरे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार सहित 8 अन्य विधायकों को पार्टी से निकाले जाने पर मुहर लगाई। पार्टी के सिंबल और नाम को लेकर छिड़ी जंग पर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और दूसरों के दावे में सच्चाई नहीं है। हम नए सिरे से फिर से पार्टी को खड़ी कर लेंगे।

एनसीपी की सभी 27 यूनिट्स पवार के साथ

एनसीपी की नई दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद नेताओं ने बताया कि पार्टी की सभी 27 इकाइयां शरद पवार के साथ हैं। हालांकि, अजीत पवार गुट ने पार्टी सिंबल और नाम के लिए चुनाव आयोग में अपना दावा पेश कर दिया है। अजीत पवार गुट के साथ 53 में से करीब 32 विधायकों के होने का दावा किया जा रहा है। इन विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखा गया है।

मैं एनसीपी अध्यक्ष हूं...

शरद पवार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद कहा कि मैं एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई कहता है कि वह अध्यक्ष हैं तो यह पूरी तरह से झूठ है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर कोई (अजित पवार) कुछ कहता है तो इसका कोई महत्व नहीं है। शरद पवार ने अजीत पवार के तंज पर जवाब देते हुए कहा कि चाहे 82 का रहूं या 92 का, मैं हमेशा प्रभावी रहूंगा। अजीत पवार ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा था कि आप कब रिटायर होंगे। बीजेपी के लोग 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं लेकिन आप अभी तक बने हुए हैं। नए लोगों को मौका दीजिए, अगर वह गलती करते हैं तो उनको बताइए। 83 साल के हो गए हैं कब रिटायर होंगे।

यह भी पढ़ें:

बीकानेर रेलवे स्टेशन के हेरीटेज स्टेटस को संरक्षित कर 450 करोड़ रुपये में होगा रिडेवलपमेंट, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

PREV

Recommended Stories

AC यात्रा के लिए नॉर्मल टिकट चलेगा? फर्जी दावों से तंग आकर रेलवे अब व्लॉगर्स पर सख्त-एक्शन की तैयारी
इंडिगो ने DGCA को बताए 5 ऑपरेशनल फेल्योर, पर रूट कॉज़ एनालिसिस अधूरा, असली वजह अब भी पता नहीं?