कांग्रेस के रवैये से नाखुश थे अजित पवार, उनकी फडणवीस से बातचीत की जानकारी थी; शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के अचानक भाजपा के साथ जाकर सरकार बनाने से लेकर शिवसेना से गठबंधन तक तमाम सवालों पर अपनी राय रखी। शरद पवार ने बताया, कांग्रेस से चल रही लंबी बातचीत से नाराज होकर अजित पवार ने भाजपा के साथ जाने का कदम उठाया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 3:21 AM IST

मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के अचानक भाजपा के साथ जाकर सरकार बनाने से लेकर शिवसेना से गठबंधन तक तमाम सवालों पर अपनी राय रखी। शरद पवार ने बताया, कांग्रेस से चल रही लंबी बातचीत से नाराज होकर अजित पवार ने भाजपा के साथ जाने का कदम उठाया था। उन्होंने बताया कि अजित का मानना था कि जब शिवसेना के शामिल होने से पहले कांग्रेस इतनी लंबी बातचीत कर रही है तो यह सरकार नहीं चल सकती। 

एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, उन्हें देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की बातचीत के बारे में जानकारी थी, लेकिन यह नहीं पता था कि वे इतने आगे बढ़कर सरकार बना लेंगे। 

Latest Videos

फडणवीस अजित पवार के शपथ लेने से एक रात पहले 22 नवंबर को कांग्रेस और एनसीपी की बैठक हुई थी। शरद पवार ने कहा, कांग्रेस अतिरिक्त मंत्री पद मांग रही थी। अजित इससे काफी दुखी थे। मैं और अजित दोनों लोग बैठक से बाहर आ गए। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि वे अगले दिन क्या कदम उठाएंगे। इसी रात उनकी फडणवीस के साथ बैठक हुई। 

'भाजपा के साथ सरकार बनाने की जानकारी नहीं थी'
एनसीपी प्रमुख ने उन अफवाहों से इनकार कर दिया था, जिनमें कहा जा रहा था कि अजित पवार के भाजपा के साथ जाकर सरकार बनाने के फैसले में वे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में शिवसेना के साथ काम करना ज्यादा आसान है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि शिवसेना सरकार में हिंदुत्व नहीं लाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts