
Sharmistha Mukherjee Book Launch. पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की बुक लांचिंग के मौके पर कांग्रेस के सीनियर लीडर पी चिदंबरम भी पहुंचे। लेकिन यह काफी रोचक है कि शर्मिष्ठा की इस किताब में न सिर्फ कांग्रेस लीडरशिप पर निशाना साधा गया है कि बल्कि कांग्रेस पार्टी की आलोचना भी की गई है। इसके बावजूद पी चिदंबरम का बुक लांचिंग पर पहुंचना कांग्रेस नेताओं को परेशान कर सकता है। कई नेताओं ने इसका विरोध भी किया है।
शर्मिष्ठा की किताब- प्रणब माई फादर-ए डॉटर रिमेंबर्स
देश के पूर्व प्रेसीडेंट डॉ. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब का नाम प्रणब माई फादर-ए डॉटर रिमेंबर्स है। इस किताब में कांग्रेस की कई नीतियों की आलोचना की गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रणब मुखर्जी के रिश्तों को भी बताया गया है। किताब के अनुसार पीएम मोदी और प्रणब मुखर्जी के बीच बेहद गर्मजोशी भरा रिश्ता था और यह मोदी के पीएम बनने से काफी पहले से ही था। किताब के मुताबिक उनके पिता अपनी राजनैतिक गुरू इंदिरा गांधी और पीएम मोदी में उनकी अलग विचारधारा के बावजूद कई तरह की समानता देखते थे। यह किताब प्रणब मुखर्जी की डायरी के आधार पर लिखी गई है।
कई मुद्दों पर लिखी गई है यह किताब
रिपोर्ट्स के अनुसार शर्मिष्ठा मुखर्जी की इस किताब में पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी तक का जिक्र किया गया है। किताब में नोटबंदी के बारे में लिखा गया है। इस किताब में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा गया है और यही वजह है कि किताब की लांचिंग से कई बड़े नेताओं ने दूरी बनाई। लेकिन पी चिदंबरम वहां मौजूद रहे। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पी चिदंबर को धन्यवाद भी दिया है।
यह भी पढ़ें
सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला ने लंदन में खरीदी सबसे महंगी हवेली, जानें कितनी है इसकी कीमत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.