मोदी की तारीफ में थरूर ने लिखा ऐसा ट्वीट, कांग्रेस ने कहा- स्पष्टीकरण मांगेंगे, फिर होगी कार्रवाई

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। केरल कांग्रेस थरूर से स्पष्टीकरण मांगने वाली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 23 अगस्त को ट्वीट कर मोदी की तारीफ की थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2019 11:43 AM IST / Updated: Aug 27 2019, 05:15 PM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर को मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया। केरल कांग्रेस थरूर से स्पष्टीकरण मांगने वाली है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने 23 अगस्त को ट्वीट कर मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, मोदी के सही काम की प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी के बयानों का भी समर्थन किया।

स्पष्टीकरण के आधार पर होगी कार्रवाई

Latest Videos

-  केरल के कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा, "हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए शशि थरूर से स्पष्टीकरण मांगेंगे। भविष्य का फैसला किया जाएगा कि उनके स्पष्टीकरण के आधार पर क्या फैसला किया जाए।"

-  शशि थरूर ने ट्वीट किया था, 'अगर आप जानते हों तो मैं 6 साल पहले से ही यह कहता आ रहा हूं कि जब नरेंद्र मोदी अच्‍छा कहें या अच्‍छा करें तो उनकी प्रशंसा होनी चाहिए। इससे जब पीएम मोदी गलती करेंगे तो हमारी आलोचना की विश्‍वसनीयता बढ़ेगी। मैं इस बात का स्‍वागत करता हूं कि विपक्ष के अन्‍य नेता भी उसी विचार को मानने लगे हैं जिसे मैंने पहले कहा था।' 

- जून में मोदी की तारीफ करते हुए फेसबुक पोस्ट डालने के बाद केरल के कांग्रेस नेता ए पी अब्दुल्लाकुट्टी को पार्टी ने निकाल दिया था। वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल