इस महिला को नरेंद्र मोदी ने दिया था चूल्हा-चौका का ज्ञान, PM के नवरात्रि व्रत को लेकर सामने आई अनसुनी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 90 के दशक में शिमला की एक महिला को साबूदाना खिचड़ी बनाना सिखाया था। इसके साथ ही उनके नवरात्रि व्रत को लेकर कुछ अनसुनी बातें भी सामने आई है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jun 01 2022, 06:55 PM IST

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की शिमला यात्रा के एक दिन बाद शिमला की एक स्थानीय महिला ने नरेंद्र मोदी के उन दिनों को याद किया जब वह हिमाचल प्रदेश में पार्टी के प्रभारी थे। बात 90 के दशक की है। महिला ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने उन्हें चूल्हा-चौका के बारे में काम की बातें सिखायी थी। उन्होंने यह बताया था कि साबूदाना खिचड़ी कैसे अच्छी तरह बनाया जाता है। 

स्थानीय भाजपा नेता दीपक शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा ने बताया कि 1997 में नवरात्रि के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए खिचड़ी बनाया था। खिचड़ी उनकी उम्मीद के अनुसार नहीं बनी थी। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने उन्हें सिखाया था कि इसे कैसे पकाया जाता है। मंगलवार को शिमला यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से दीपक शर्मा के बारे में पूछा था। 

Latest Videos

ठाकुर ने बाद में इस बात का उल्लेख रिज मैदान में आयोजित रैली में किया था। ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के हिमाचल प्रदेश के आम भाजपा कार्यकर्ताओं से जुड़ाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूछा कि क्या दीपक शर्मा अब भी पैदल जाखू मंदिर जाते हैं।

दीपक शर्मा के होटल में खाना खाते थे मोदी
शिमला नगर निगम के पार्षद शर्मा ने कहा कि जब मुझे पता चला कि पीएम मोदी ने उनके बारे में पूछताछ की है तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। शर्मा ने कहा कि 1997-98 के दौरान नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी थे। वह खाना खाने के लिए उनके होटल दीपक वैश्य भोजनालय आते थे। वह खाने के लिए शिमला के मध्य बाजार स्थित उनके घर भी जाते थे। 

साल में दो बार रखते थे उपवास
शर्मा ने कहा कि मोदी साल में दो बार नवरात्रि के दौरान उपवास रखते थे। मार्च में नवरात्रि व्रत के दौरान नरेंद्र मोदी सिर्फ पानी ग्रहण करते थे। दशहरा से पहले के दूसरे नवरात्र के दौरान वह फल आदि भी खाते थे। मोदी ने 1997 में दूसरे नवरात्रों के दौरान 'साबूदाना खिचड़ी' खाने की इच्छा व्यक्त की थी। मेरी पत्नी सीमा शर्मा ने उनके लिए खाना बनाया था, लेकिन यह उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं था।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव की बनेगी रणनीति

सीमा शर्मा ने कहा कि मोदी उस समय पीटरहॉफ होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने उन्हें साबूदाना खिचड़ी बनाना सिखाया था। इसके बाद से मैं जब भी साबूदाना खिचड़ी बनाती हूं वैसे ही बनाती हूं जैसा मोदी ने सिखाया था। दीपक शर्मा ने कहा कि वह पिछले 32 वर्षों से शिमला में प्रसिद्ध जाखू मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। मोदी भी उनके साथ 10-12 बार राज्य भाजपा प्रमुख के रूप में मंदिर गए थे।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल गांधी की टेंशन बढ़ी, ED ने 8 जून को पूछताछ के लिए किया तलब

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024