सार
2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनेगी। इसके साथ ही 2024 के आम चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा होगी।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी। इसमें आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। दो दिवसीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कई अन्य सदस्य भाग लेंगे।
हर तिमाही में होने वाली यह बैठक लंबे समय बाद हो रही है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पिछली बैठक नवंबर 2021 में हुई थी। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव से ठीक पहले यह बैठक हुई थी। बीजेपी को इसके बाद हुए चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिली थी।
2024 के आम चुनाव की तैयारी पर होगी बात
हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि आगामी चुनावों में पार्टी किस तरह से आगे बढ़ना चाहती है। इसके साथ ही संगठन के विकास सहित कई महत्वपूर्ण मामलों पर रणनीति बनाई जाएगी। इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी बात होगी।
इस बैठक में पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा केंद्र में किए गए काम की सराहना करते हुए राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों को पारित करेगी। हाल ही में केंद्र में भाजपा की सरकार ने अपने आठ साल पूरे किए हैं। 2014 के आम चुनाव में जीत मिलने पर पार्टी केंद्र में सत्ता में आई थी। 2019 के चुनाव में भी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर चुके हार्दिक पटेल होंगे भाजपाई, 2 जून को ज्वाइनिंग
तेलंगाना में पैठ बढ़ाने की कोशिश में है भाजपा
भाजपा तेलंगाना में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश में है। इसके चलते पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हैदराबाद में करने का फैसला किया है। हाल ही में तेलंगाना में आयोजित एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में अपनी पार्टी की उज्ज्वल संभावनाओं के बारे में बात की थी और केसीआर परिवार के वंशवाद की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- बीजेपी की कम नहीं हो रही मुश्किलें, बंगाल में फिर तैयार हो रहा एक बागी, केंद्रीय नेतृत्व ने दी चेतावनी