MLA ने ठेकेदार को बहते पानी वाले सड़क पर बैठा कूड़ा डलवाया, नाला सफाई नहीं कराया था ठेकेदार

मुंबई के चांदीवली से शिवसेना के विधायक हैं दिलीप लांडे। अपने क्षेत्र के एक नाले की सफाई की शिकायत पर वह कई बार ठेकेदार से कह चुके थे। नाले की सफाई नहीं होने पर रविवार को ठेकेदार को पकड़ लाए। 

मुंबई। शिवसेना के एक विधायक ने नाफरमानी करने पर एक ठेकेदार को पानी भरी सड़क पर बिठा दिया। यही नहीं विधायक ने कोरोना संक्रमण को भूलकर ठेकेदार के सिर पर कचरा डालने को कहा। विधायक का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः हज पर आया बड़ा फैसलाः दूसरे देशों के लोग नहीं जा पाएंगे हज करने, केवल 60 हजार लोकल को मिली इजाजत

Latest Videos

यह है मामला

मुंबई के चांदीवली से शिवसेना के विधायक हैं दिलीप लांडे। अपने क्षेत्र के एक नाले की सफाई की शिकायत पर वह कई बार ठेकेदार से कह चुके थे। नाले की सफाई नहीं होने पर रविवार को ठेकेदार को पकड़ लाए। नाले की सफाई नहीं होने से सड़क पर काफी जलजमाव था। पानी सड़क पर बह रहा था। ठेकेदार को विधायक ने बहते पानी में ही बीच सड़क पर बैठवा दिया। फिर उसके सिर पर कूड़ा डालने को कहा। विधायक के कहने पर लोगों ने ठेकेदार पर कूडा गिराया।

यह भी पढ़ेंः G-7 में पीएम मोदी का आह्वानः महामारी भगाने के लिए ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ मिशन के साथ काम करना

क्या कहते हैं विधायक

विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि ठेकेदार अपना काम ठीक से नहीं कर रहा था। नाले की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। सड़क पर काफी जलजमाव हो गया था। ठेकेदार को सबक सिखाया गया।

 

यह भी पढ़ेंः भारत, ईरान सहित 26 देशों पर प्रतिबंध, पाकिस्तान ने ‘सी’ कैटेगरी में रखा इन देशों को, यात्रा पर बैन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग