'फोन पर हूं, खाना नहीं दे सकती', इस बात से गुस्साए पति ने किया पत्नी का मर्डर

Published : Nov 11, 2024, 09:50 AM ISTUpdated : Nov 11, 2024, 09:51 AM IST
'फोन पर हूं, खाना नहीं दे सकती', इस बात से गुस्साए पति ने किया पत्नी का मर्डर

सार

शिवमोग्गा में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। खाना न परोसने पर पति ने पत्नी को पीटा और गला घोंट दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

शिवमोग्गा: मुझे भूख लगी है, खाना दो, कहने पर भी पति को खाना देने से इनकार करते हुए मोबाइल पर बातों में मशगूल पत्नी पर पति ने हमला कर दिया और उसकी जान ले ली।

यह घटना शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुरा तालुक के अंबलीगोला गांव में कल शाम घटी। मोबाइल फोन पर बात करते हुए खाना परोसने से मना करने पर पत्नी की उसके पति ने ही हत्या कर दी। मृत गृहिणी गारमेंट्स में काम करने वाली गौराममा (28) बताई जा रही है। इस महिला के पति मनु ने अपनी पत्नी गौराममा की हत्या कर दी। हालांकि, सिर्फ खाना न परोसने की वजह से पत्नी की हत्या करने की बात हर जगह वायरल हो रही है।

रोज की तरह काम से लौटे पति ने कल रात अपनी पत्नी गौराममा से खाना देने के लिए कहा। लेकिन, पत्नी मोबाइल पर बात करने में व्यस्त थी और उसने पति को खाना देने से मना कर दिया। उसने कहा, "तुम्हारे हाथ नहीं हैं क्या? खुद खाना परोस लो।" साथ ही, "मैं फोन पर बात कर रही हूँ, अभी खाना नहीं दे सकती।" कहकर टाल दिया। फिर भी, जब पति ने दोबारा खाना माँगा तो गुस्से में आकर उसने साफ मना कर दिया।

पत्नी द्वारा खाना देने से इनकार करने पर गुस्साए पति मनु ने अचानक पत्नी को पीटा और फिर तौलिए से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी के पिता को फोन करके बताया कि तुम्हारी बेटी मर गई है। बेटी को खोने के गम में घटनास्थल पर पहुँचे मृत महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकारीपुरा ग्रामीण थाना पुलिस ने महिला के पिता की शिकायत पर उसके पति मनु को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शिकारीपुरा ग्रामीण थाने में दर्ज किया गया है।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे