न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने ली CJI पद की शपथ, बन गए 51वें चीफ जस्टिस

Published : Nov 11, 2024, 09:36 AM IST
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने ली CJI पद की शपथ, बन गए 51वें चीफ जस्टिस

सार

चुनावी बॉन्ड रद्द करने, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने आज सुप्रीम कोर्ट के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

नई दिल्ली: चुनावी बॉन्ड रद्द करने, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल रहे न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में सुप्रीम कोर्ट के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह 10 बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को पद की शपथ दिलाई। निवर्तमान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के स्थान पर संजीव खन्ना ने कार्यभार संभाला है और 13 मई, 2025 तक इस पद पर रहेंगे। न्यायमूर्ति खन्ना के पिता देवराज खन्ना भी दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे। उनके चाचा एच.आर. खन्ना सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं।

कश्मीर में आतंकी हमले में जवान शहीद
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक जंगली इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गए। इस घटना में तीन अन्य जवान घायल हो गए। हाल ही में दो ग्राम रक्षा कर्मियों की हत्या करने वाले आतंकवादी जंगल में छिपे होने की सूचना पर सेना ने तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई। इस दौरान सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल पर 3-4 आतंकवादी फंसे हुए हैं।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग