मध्य प्रदेश में बड़ी वारदात: गुना के शिव मंदिर की शिवलिंग को अराजक तत्वों ने तोड़ा, एफआईआर दर्ज

बामोरी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है।

Shivling Vandalised in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कुछ अराजक तत्वों ने शिवमंदिर में स्थित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया है। मामला राज्य के गुना जिले की बामोरी गांव का है। शिवलिंग तोड़े जाने की सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। भगवान शिव के मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़े जाने के बाद तनाव फैल गया है।सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी लोगों ने बवाल करते हुए बाजार को बंद कराकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। बामोरी पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया गया है।

बाजार बंद, लोगों ने किया प्रदर्शन

Latest Videos

शिवमंदिर में पूजा करने के लिए शुक्रवार को जब कुछ श्रद्धालु पहुंचे तो उनको शिवलिंग क्षतिग्रस्त मिला। शिवलिंग तोड़े जाने की सूचना पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। इसके बाद हिंदुओं में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। लोग सड़कों पर आ गए। विरोध में पूरे बाजार को बंद करा दिया गया। लोगों का गुस्सा देख पुलिस हरकत में आई। तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया। उधर, क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया।

डीआईजी ने संभाली कमान

बामोरी पुलिस क्षेत्र में फैले तनाव को देखते हुए आला अधिकारी भी हरकत में आ गए। ग्वालियर रेंज की डीआईजी कृष्णावेनी देसावतु ने कहा कि शिवमंदिर का शिवलिंग किसी ने तोड़ दिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। हम सब पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की कहीं अशांति नहीं है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। बाजार खुलवा दिए गए हैं और गांव के सरपंच से भी लगातार कोआर्डिनेट किया जा रहा है। गांव में अतिरिक्त फोर्स भी तैनात है। लोग सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

देश के सात हाईकोर्ट्स में मुख्य न्यायाधीशों की हुई नियुक्ति, कहां-किसको मिली जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर