ये हादसा पैरेंट्स को Alert करता है, मासूमों को रैपर सहित चॉकलेट न दें, 6 साल की बच्ची की मौत से सब शॉक्ड हैं

Published : Jul 21, 2022, 07:29 AM ISTUpdated : Jul 21, 2022, 07:39 AM IST
ये हादसा पैरेंट्स को Alert करता है, मासूमों को रैपर सहित चॉकलेट न दें, 6 साल की बच्ची की मौत से सब शॉक्ड हैं

सार

कर्नाटक के उडुपी का यह दिल दहलाने वाला हादसा सभी पैरेंट्स के लिए एक गंभीर चेतावनी है। मासूमों को चॉकलेट या कोई भी इस तरह की छोटी चीज रैपर सहित न दें। इस बच्ची ने बगैर रैपर खोले चॉकलेट सीधे मुंह में डाल ली। नतीजा, चॉकलेट गले में अटक गई और मौत हो गई। जानिए क्यों मीडिया की चर्चा में है ये केस...

उडुपी.  पैरेंट्स की एक गलती कितना बड़ा हादसा करा देती है, यह मामला इसी का उदाहरण है। उडुपी का यह दिल दहलाने वाला हादसा सभी पैरेंट्स के लिए एक गंभीर चेतावनी है। मासूमों को चॉकलेट या कोई भी इस तरह की छोटी चीज रैपर सहित न दें। आप यह सोचें कि बच्चे उसे खोलकर खाएंगे। कई बार मासूमों को इसका ध्यान नहीं रहता। इस बच्ची ने बगैर रैपर खोले चॉकलेट सीधे मुंह में डाल ली। नतीजा, चॉकलेट गले में अटक गई और सांस रुकने से उसकी मौत हो गई। जानिए क्यों मीडिया की चर्चा में है ये केस...
 
स्कूल जाने से मनाने के लिए दी थी चॉकलेट
इस बच्ची का नाम सामन्वी पुजारी था। वो सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार हुई थी। जैसा कि छोटे बच्चे अकसर करते हैं, उसने स्कूल जाने से मना कर दिया और रूठकर रोने लगी। पैरेंट्स ने उन्हे तरह-तरह के लालच और लाड़-दुलार से मना लिया। मां सुप्रिता ने सामन्वी को एक चॉकलेट दी। तभी घर के बाहर स्कूल बस आ गई। पैरेंट़्स तेजी से उसे बस तक छोड़ आए। इस बीच चलते-चलते सामन्वी ने रैपर सहित चॉकलेट मुंह में डाल ली। चॉकलेट उसके गले में अटक गई। वो छटपटाते हुए बस के गेट के पास ही गिर पड़ी। कोई कुछ समझ नहीं पाया कि सामन्वी को क्या हुआ है। वो अचानक बेहोश क्यों हो गई है?

इस घटना से सब शॉक्ड हैं
यह मामला बुधवार सुबह का है। पुलिस के अनुसार जैसा कि उसके परिजनों ने बताया वो स्कूल नहीं जाना चाहती थी। हालांकि प्यार से समझाने और चॉकलेट के लालच के बाद वो स्कूल जाने को राज हो गई थी। सामन्वी जैसे ही स्कूल बस के गेट के पास अचानक से बेहोश होकर गिरी, सब घबरा गए। बस के ड्राइवर से लेकर आसपास के लोगों ने सामन्वी को उठाने की कोशिश की। इसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर गए। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने सामन्वी की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए मणिपाल केएमसी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी। इस मामले की जांच बैंदूर पुलिस कर रही है। पुलिस ने कहा कि मौत का असली कारण पता करने पोस्टमॉर्टम जरूरी था। सामन्वी सामन्वी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पहली क्लास की स्टूडेंट थी। जब उसकी मौत की खबर स्कूल को पता चली, तो सब शॉक्ड रह गए। स्कूल मैनेजमेंट ने छुट्टी कर दी।

यह भी पढ़ें
क्या अमरनाथ गुफा के बाहर आई बाढ़ चीन की कोई साजिश थी, क्या है ये साउंड वेव और क्यों एक CM ने उठाई उंगुली?
बाढ़ से खिलवाड़ पड़ा खतरनाक: नाले में उतरते ही बह गई स्कूल बस, सामने आया होश उड़ाने वाला वीडियो

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा