सार

बाढ़ से खिलवाड़ करना एक बस ड्राइवर को भारी पड़ा। दिल दहलाने वाला यह वीडियो उत्तराखंड के चंपावत का है। यहां बाढ़ में डूबी पुलिया को क्रॉस करने के दुस्साहस में एक बस नाले में बह गई। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देखें ये वीडियो...
 

देहरादून. जब बाढ़(floods in uttarakhand) का पानी पुल पर हो, तो कृपया उसे पार न करें! ऐसे निर्देशों के बावजूद कई लोग जोखिम उठाते हैं। यह मामला भी ऐसा ही है। बाढ़ से खिलवाड़ करना एक बस ड्राइवर को भारी पड़ा। दिल दहलाने वाला यह वीडियो उत्तराखंड के चंपावत का है। यहां बाढ़ में डूबी पुलिया को क्रॉस करने के दुस्साहस में एक बस नाले में बह गई। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चंपावत जिले के टनकपुर में ड्राइवर के दुस्साहस के चलते एक स्कूल बस नाले में बह गई। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई छात्र नहीं था। लोगों की मदद से ड्राइवर और हेल्पर को बचा लिया गया। बता दें कि राज्य के 13 में से 7 जिलों में मूसलाधार बारिश जारी है। 

टकनपुर के SDM हिमांशु कफल्टिया ने कहा-किरोरा नाले में आज सुबह एक स्कूल बस के पानी के तेज़ बहाव में बहने की सूचना मिली। उस बस में कोई स्कूल के बच्चे नहीं बैठे थे। उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया और साथ ही बस को भी बाहर निकाल लिया गया है।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-उत्तराखंड के लिए किए गए रेड अलर्ट पर कहा कि आपदा प्रबंधन के अधिकारी, शासन के अधिकारी, कलेक्टर तैयार हैं। सड़क खोलने के लिए जेसीबी तैयार है। हमारी दो हेलीकॉप्टर भी तैयार हैं। वो भी समय-समय पर राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

फिर से भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के चलते हाईवे ट्रैफिक बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, कुछ दिनों की निष्क्रियता के बाद मानसून फिर सक्रिय हो रहा है। इससे आठ जिलों में लगातार तीन दिन भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इनमें  देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। जिला प्रशासन ने भारी बारिश से नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें
असम के सिलचर के बाद भद्राचलम में 36 साल बाद आई इस बाढ़ को लेकर साजिश की आशंका, CM ने की विशेष 'शांति पूजा'
क्या अमरनाथ गुफा के बाहर आई बाढ़ चीन की कोई साजिश थी, क्या है ये साउंड वेव और क्यों एक CM ने उठाई उंगुली?