iphone smuggling: हांगकांग से भारत लाए जा रहे थे महंगे आईफोन; कस्टम ड्यूटी बचाने तस्करों ने निकाली ये तिकड़म

आईफोन(iphone) लोगों का स्टेटस सिंबल बन चुका है। इसके देखते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्कर(international smugglers) भी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे ही एक तस्करी रैकेट को राजस्व आसूचना निदेशालय(Directorate of Revenue Intelligence) ने पकड़ी है।
 

नई दिल्ली. हम सबने सोना तस्करी(gold smuggling) के बारे में तो खूब सुना है, लेकिन क्या आपको मालूम कि आईफोन(iphone) जैसे कीमती मोबाइलों की भी विदेशों से तस्करी होती है? आईफोन(iphone) लोगों का स्टेटस सिंबल बन चुका है। इसके देखते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्कर(international smugglers) भी एक्टिव हो गए हैं। ऐसे ही एक तस्करी रैकेट को राजस्व आसूचना निदेशालय(Directorate of Revenue Intelligence) ने पकड़ी है।

ऐसे हुआ तस्करी रैकेट का खुलासा
सटीक खुफिया जानकारी के बाद राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने 26 नवंबर को दो कंसाइनमेंटों का निरीक्षण किया। ये कंसाइनमेंट हांगकांग(Hong Kong) से एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, छत्रपति शिवाजी इंटरनेशन एयरपोर्ट, मुम्बई पहुंचे थे। आयात सम्बंधी दस्तावेजों में माल को “मेमरी कार्ड”के रूप में घोषित किया गया था। बहरहाल, जब कंसाइनमेंटों को खोलकर देखा गया, तो उनमें आईफोन मिले। ये सामान हुआ जब्त-आईफोन 13 प्रो की संख्या-2,245, आईफोन 13 प्रो मैक्स की संख्या-1,401, गूगल पिक्सल 6 प्रो की संख्या-12 और एप्‍पल स्मार्ट वॉच 1 जब्त हुई।

Latest Videos

13 कीमती मोबाइल हो रहे तस्करी
पकड़े गए कंसाइनमेंटों में 3,646 आईफोन-13 मोबाइल फोन बरामद हुए। ये मोबाइल फोन और एप्‍पल स्मार्ट वॉच को घोषित नहीं किया गया था। इन सबको सीमा-शुल्क अधिनियय, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया। जब्त किए गये माल की बाजार कीमत लगभग 42.86 करोड़ रुपये है, जबकि दस्तावेजों में इनकी कीमत सिर्फ सिर्फ 80 लाख रुपये घोषित की गई थी।

जानें आईफोन के बारे में
आईफोन 13 मॉडल के फोनों की बिक्री भारत में सितंबर 2021 से शुरू हुई थी। इसकी शुरुआती कीमत 70 हजार रुपए है और कुछ ऊंचे मॉडलों की कीमत एक लाख 80 हजार रुपये तक है। भारत में मोबाइल फोनों के आयात पर लगभग 44 प्रतिशत सीमा-शुल्क लगता है।

पकड़े गए इन ऊंचे और आधुनिक मॉडलों के फोनों को तस्करी के जरिये इतनी बड़ी मात्रा में देश में लाने की कोशिश से यह पता चलता है तस्करों ने कितनी जल्दी आईफोन 13 जैसे आधुनिक फोनों की तस्करी का जाल बिछा लिया है। इस जब्ती से एक जघन्य आयात धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करने में मदद मिली है। इस कार्रवाई से राजस्व आसूचना निदेशालय की क्षमता का भी पता लगता है कि वह तस्करी के नए-नए और बारीक तरीकों का भी पता लगा लेता है, जिनकी वजह से काफी आर्थिक नुकसान होता है। देश के आर्थिक सीमाओं का सजग प्रहरी होने के नाते, राजस्व आसूचना निदेशालय पूरी तत्परता से तस्करी से निपट रहा है।

यह भी पढ़ें
Infinix लॉन्च करेगा अपना पहला Infinix Zero 5G स्मार्टफोन, Oppo को देगा कड़ी टक्कर
Airtel और Vodafone Idea के बाद Jio ने तोड़ी लोगों की कमर, 400 रुपए तक महंगे हुए प्रीपेड प्लान
Maxima New Pro X5 Smartwatch: इंडिया में लॉन्च हुई धांसू स्मार्टवाच, पानी के अंदर भी नही होगी खराब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश