Corona virus: कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच देश में वैक्सीनेशन 123.42 करोड़ के पार

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान( Nationwide Immunization Campaign) के तहत भारत में अब तक  123.42 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। सरकार कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर अलर्ट है।

नई दिल्ली. Corona virus के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को और गति देने युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान( Nationwide Immunization Campaign) के तहत भारत में अब तक 123.42 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 42,04,171 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 29 नवंबर की सुबह 7 बजे तक 122.41 करोड़ (1,22,41,68,929) से अधिक हो गया है। यह 1,26,81,072 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। (यह तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया-Dr. Mansukh Mandaviya ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-निरंतर जारी #HarGharDask अभियान।सरगुजा, छत्तीसगढ़ में किया गया टीकाकरण)

भारत में कोविड का हाल
पिछले 24 घंटों में 9,905 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संचयी संख्या बढ़कर 3,40,08,183 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.34 फीसदी है। लगातार 155 दिनों से कम केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,309 नए मामले सामने आए।

Latest Videos

देश में एक्टिव केस
सक्रिय केस लोड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 1,03,859 है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.30% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में परीक्षण क्षमता यानी टेस्टिंग का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में 7,62,268 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 64.02 करोड़ (64,02,91,325) संचयी परीक्षण किए हैं। पिछले 15 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.85% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 1.09% बताई गई। पिछले 56 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 91 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास उपलब्ध टीके
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 137 करोड़ से अधिक (1,37,01,65,070) खुराक राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 24.61 करोड़ से अधिक (24,61,87,131) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

यह भी पढ़ें
थकान, बदन दर्द और गले में खराश हैं Omicron संक्रमण के लक्षण
Earthquake: पेरू में आए 7.5 तीव्रता के जबर्दस्त झटके से भारी नुकसान; तमिलनाडु में भी धरती हिली
Delhi Pollution: रिकॉर्ड तोड़ प्रदूषण के बीच खुले स्कूल, SC ने कहा-पॉल्युशन बढ़ रहा है, Covid 19 एक और समस्या

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद