भारत में ड्रग्स का काला कारोबार: अरबों की बरामदगी से हिला देश, शॉक कर देगी कीमत

भारत ड्रग्स सिंडिकेट का हब बन चुका है। हाल के वर्षों में भारत में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई हैं, जिनकी कीमत अरबों में है। दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर ड्रग्स जब्ती से देश में ड्रग तस्करी के गंभीर खतरे का पता चलता है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 6, 2024 1:26 PM IST

111

दिल्ली में 5820 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त

पहली अक्टूबर 2024 को दिल्ली के महिपालपुर में 5820 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स जब्त किए गए।

211

भोपाल की एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से अधिक का ड्रग्स जब्त

6 अक्टूबर को एमपी की राजधानी भोपाल की एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स बरामद किए गए।

311

गुजरात में 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक ड्रग्स सीज

मई 2023 में गुजरात कोस्ट से 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध ड्रग्स पकड़ कर सीज़ किए गए।

411

महाराष्ट्र के पुणे में अक्टूबर 2023 में 3000 करोड़ रुपसे से अधिक के ड्रग्स ने सनसनी मचा दी थी।

511

देश की राजधानी दिल्ली में बीते साल 2023 के सितंबर में 6500 करोड़ रुपये से अधिक की कोकीन बरामद की गई थी।

611

पंजाब में अगस्त 2023 में कई सौ करोड़ रुपये की हेरोइन ड्रग्स को बरामद किया गया था।

711

मुंबई में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत के एमडीएमए ड्रग्स को जुलाई 2023 में जब्त किया गया था।

811

कर्नाटक में जून 2023 में 500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स को जब्त किया गया था।

911

असम में मार्च 2023 में कई सौ करोड़ रुपये के ड्रग्स का एक कंसाइनमेंट पकड़ा गया था।

1011

राजस्थान में जनवरी 2023 में 800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स को नॉरकोटिक्स ब्यूरो ने सीज किया।

1111

गुजरात के अडानी पोर्ट से 2021 में 21000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के ड्रग्स को पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें:

तिरुपति लड्डू में जानवरों की चर्बी? सुप्रीम कोर्ट ने बनाई SIT, जानें कब क्या हुआ

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos