
हुगली, पश्चिम बंगाल. आकाशीय बिजली गिरने से एक दम्पती की मौत के बाद घर में अब उसकी 8 साल की बेटी बची है। हादसा हुंगली जिले के बालपुर गांव में सोमवार को हुआ। 43 वर्षीय हेमंता गुच्चैत अपनी 23 वर्षय पत्नी मालबिका के साथ खेत पर काम कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर आ गिरी।
सोमवार को 26 लोगों की मौत हुई थी
मालबिका के पिता जायदेव मैती ने बताया कि उनकी बेटी का एक बड़ा सपना था। उसके दामाद एक स्टूडियो चलाते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते वो बंद था। इसलिए दोनों ने अपना ध्यान खेतीबाड़ी पर लगा लिया था। वे सब्जियां उगाते थे। बता दें कि सोमवार को अकेले पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
झारखंड में 5 लोगों की मौत
मंगलवार को झारखंड के दुमका में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी भाषा को दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की एक घटना जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुंजबोना गांव में हुई, जिसमें शिवशंकर मुर्मू नामक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं उसके दो मित्र बेहोश हो गए। तीनों शाम को टहलने निकले थे।
अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि वज्रपात की दूसरी घटना जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अन्तर्गत कौड़िया गांव में हुई जहां 28 वर्षीय प्रवीण किस्कू नामक व्यक्ति अपने घर के आंगन में थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गई तथा उसकी पत्नी कुछ देर के लिए बेहोश हो गई। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
उधर, रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में गोसी गांव में दोपहर में वज्रपात होने से तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गईख् जबकि इन घटनाओं में दो अन्य घायल हो गए। आकाशीय बिजली गिरने कारण जान गंवाने वालों की पहचान 16 वर्षीय अभिषेक कुमार, 19 वर्षीय गौतम कुमार एवं 19 वर्षीय आलोक संघु के रूप में की गयी है। तीनों किशोर अपने कुछ अन्य मित्रों के साथ इलाके में क्रिकेट खेल रहे थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.