महाराष्ट्र के नासिक की तस्वीरः एक बर्तन भरने में लगते हैं 3 घंटे,लाइनें देख घबराकर मायके भाग जाती हैं दुल्हनें

यह तस्वीर महाराष्ट्र के नासिक जिले के तिराडशेत गांव(Drinking water crisis in Tiradshet village) की है, जहां के लोग 50 सालों से पानी को तरस रहे हैं। आखिर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर धरना देकर बैठ गईं। नासिक के एक नहीं, कई गांवों में हर साल गर्मियों में यही हालात बनते हैं। जानिए पूरा मामला...

Amitabh Budholiya | Published : May 28, 2022 5:47 AM IST / Updated: May 28 2022, 11:21 AM IST

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले के तिराडशेत गांव(Drinking water crisis in Tiradshet village) के लोग 50 सालों से पानी को तरस रहे हैं। भीषण गर्मी में महिलाओं को मीलों पैदल चलकर पानी भरने जाना पड़ रहा है। आखिर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर धरना देकर बैठ गईं। इस प्रदर्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस गांव में ज्यादातर मजदूर रहते हैं। एक महिला ने गुस्सा जाहिर करते हुए न्यूज एजेंसी ANI से कहा-"हमें काम पर जाने के बजाय पानी के लिए हाथापाई करनी पड़ती है।" 

pic.twitter.com/jQLJCdM5GR

Latest Videos

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें 
महिलाओं के प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद नासिक के डीएम गंगाध्णरन डी(Gangatharan D, DM, Nashik) ने कहा-"हम जल जीवन मिशन के तहत जिले में पानी की कमी से जूझ रहे गांवों को चिह्नित कर रहे हैं। पानी सप्लाई( water supply) से संबंधित कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। अभी हमने गांववालों के लिए अस्थायी व्यवस्था की है।"

यहां के गांवों में कोई अपनी लड़की नहीं देना चाहता
नासिक के कई गांव पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। गर्मियों में यहां के हालात बेहद कठिन हो जाते हैं। मई के शुरुआत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) ने नासिक जिले के गांव दांडीची बाड़ी में भीषण जलसंकट से परेशान लोगों की तकलीफों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया था। इन गांवों में स्थिति यह है कि नई दुल्हनें घबराकर अपने मायके तक लौट जाती हैं। हालात यह हो चुके हैं कि कई परिवार इस गांव में अपनी बेटियों की शादी करने से इनकार कर देते हैं।

NHRC ने हाल में अपने एक बयान में कहा था कि  दांडीची बाड़ी गांव की महिलाओं को मार्च से जून तक पहाड़ी के तल तक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है। NHRC ने  2 मई को एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि  महिलाओं को एक बर्तन भरने में तीन घंटे तक का समय लग जाता है। कई महिलाओं को सुबह चार बजे से लाइन में लगना पड़ता है।

बड़े बांधों का जलस्तर भी घट जाता है
केंद्रीय जल आयोग ने पिछले दिनों एक रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, पिछले साल की अपेक्षा देश के 140 में से 60 बड़े बांधों का पानी घटा (water level down news) है। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात गुजरात और महाराष्ट्र के हैं। यहां पिछले साल की तुलना में इस साल गर्मियों में तीन प्रतिशत जल स्तर घटा  है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने तालाबों को लेकर एक रिपोर्ट दी थी। इसके अनुसार बंगाल, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड में लगभग 38% जलाशय सूख गए। उत्तराखंड में 84%, यूपी में 41%, बिहार में 35%, बंगाल में 17% व झारखंड में 16% जलाशय भी गर्मियों में सूख गए।

यह भी पढ़ें
अपनी गति से आगे बढ़ रहा मानसून, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल
कुछ IAS स्टेडियम में कुत्ता घुमाकर अपनी 'अफसरी' झाड़ते हैं, लेकिन इस डिप्टी कमिश्नर को सब सैल्यूट कर रहे हैं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों