COVID 19 UPDATE: नए केस 2600, संक्रमण में अब तक कोई चौंकाने वाला उछाल नहीं दिखा, वैक्सीनेशन 193.13 करोड़

Published : May 28, 2022, 10:30 AM ISTUpdated : May 28, 2022, 10:32 AM IST
COVID 19 UPDATE: नए केस 2600, संक्रमण में अब तक कोई चौंकाने वाला उछाल नहीं दिखा, वैक्सीनेशन 193.13 करोड़

सार

COVID 19 UPDATE: पिछले दिनों कोरोना के 2600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.13 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। इस बीच 2100 से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटे। पढ़िए पूरा डेटा...

  • नेशनल वाइड वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक 193.13 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं
  • भारत में इस समय 16,308 एक्टिव केस हैं
  • एक्टिव केस कुल 0.04% हैं
  • रिकवरी रेट वर्तमान में 98.75% है
  • पिछले 24 घंटों में 2,158 मरीज ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,26,09,335 हो गई है
  • पिछले 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज किए गए
  • डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% है
  • वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.54% है
  • देश में अब तक 84.93 करोड़ कोविड 19 टेस्ट हो चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 4,47,637 टेस्ट किए गए

COVID 19 UPDATE: विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना की चौथी लहर जून में अपना असर दिखा सकती है। फिलहाल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उस हिसाब से संक्रमण अभी तक कंट्रोल में है। नए मामलों में कोई चौंकाने वाला उछाल सामने नहीं आया है। पिछले दिनों कोरोना के 2600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 193.13 करोड़ को पार कर चुका है। एक्टिव केस 0.04% हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.75% पर पहुंच गई है। इस बीच 2100 से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौटे। पढ़िए पूरा डेटा...

COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 193.13 Cr: भारत का वैक्सीनेशन अभियान
28 मई की सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 193.13 करोड़ (1,93,13,41,918) से अधिक हो गया है। यह 2,44,45,929 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक, 3.36 करोड़ (3,36,37,974) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए COVID-19 प्री-कॉशन डोज(COVID-19 precaution dose) भी 10 अप्रैल, 2022 से शुरू हुआ।

भारत में एक्टिव केस और नए कोरोना मामले
भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 16,308 है। सक्रिय मामले अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.04% हैं। रिकवरी रेट 98.75% है। पिछले 24 घंटों में 2,158 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या (महामारी की शुरुआत के बाद से) अब 4,26,09,335 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,685 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना टेस्टिंग और पॉजिटिविटी का ग्राफ
पिछले 24 घंटों में कुल 4,47,637 COVID-19 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 84.93 करोड़ (84,93,24,833) कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.54% है और डेली पॉजिटिविटी रेट 0.60% बताई गई है।

राज्यों के पास 15.71 करोड़ से अधिक वैक्सीन मौजूद
अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को केंद्र सरकार के जरिये 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) से अधिक वैक्सीन डोज भेजी चुकी हैं। भारत का मुफ्त चैनल राज्यों की सीधे डिमांड के आधार पर यह सप्लाई कर रहा है। 15.71 करोड़ (15,71,64,775) से अधिक बिना यूज की COVID वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें
भूलकर भी ना फेंके टमाटर के छिलके, चेहरे की रंगत निखारे से लेकर हो सकती है घर की साफ-सफाई
Kitchen Tips: गाढ़ा दही जमाने के लिए दूध में डाल दें ये 2 चीजें, फिर देखें कैसे आइसक्रीम जैसा जमेगा ताजा दही

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?
इंडिगो ने फिर उड़ान भरी: 95% नेटवर्क दुरुस्त-क्या आज ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल हो पाएगा?