Aero India 2023 : हवा में वायु सेना के रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब, देखें 12 तस्वीरें
बेंगलुरु में चल रहे एशिया के सबसे बड़े एयर शो में वायुसेना की अद्भुत ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां भारतीय वायुसेना के साथ-साथ विभिन्न देशों की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं। यहां विमानों की रफ्तार, गर्जना और स्टंट रोंगटे खड़े करने वाले हैं।
Piyush Singh Rajput | Published : Feb 15, 2023 11:04 AM IST / Updated: Feb 16 2023, 10:55 AM IST
एयरो इंडिया-2023 में विमानों के करतब देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।
येलहंका स्थित वायु सेना के एयरबेस पर यह शो 17 फरवरी तक चलेगा।
यहां आम जनता भी हवाई कलाबाजी और युद्धाभ्यास के प्रदर्शन की साक्षी बन रही है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए सबसे हल्के लड़ाकू विमान तेजस, कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, सुखोई-30 ने भी अपना जलवा दिखाया।
यलहंका एयरबेस पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्रवर्ग का व्यक्ति एयरशो देखने पहुंच रहा है।
एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी ने किया था।
विमानों के हवाई करतब को अपने कैमरों में कैद करते फोटो जर्नलिस्ट।
यहां 'तिरंगा', 'ध्वज' और 'भीम' फॉर्मेशन देख दर्शकों सांसें थम गईं।
मंगलवार को यहां अमरीकी वायुसेना के F35A ने भी प्रदर्शन किया था। ये विमान 2000 kmph की रफ्तार से उड़ता है।
भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण बैच ने शानदार करतब व युद्धाभ्यास दिखाकर सबका दिल जीत लिया।
इस एयर शो में 98 देशों की 100 से ज्यादा डिफेंस कंपनियां भाग ले रहीं हैं।
विभिन्न देश यहां भारत के साथ इस एयरशो में अपनी विमानों का भी प्रदर्शन कर रहे हैं।