Aero India 2023 : हवा में वायु सेना के रोंगटे खड़े कर देने वाले करतब, देखें 12 तस्वीरें

बेंगलुरु में चल रहे एशिया के सबसे बड़े एयर शो में वायुसेना की अद्भुत ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां भारतीय वायुसेना के साथ-साथ विभिन्न देशों की वायुसेनाएं भाग ले रही हैं। यहां विमानों की रफ्तार, गर्जना और स्टंट रोंगटे खड़े करने वाले हैं।

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 15, 2023 11:04 AM IST / Updated: Feb 16 2023, 10:55 AM IST
112

एयरो इंडिया-2023 में विमानों के करतब देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।

212

येलहंका स्थित वायु सेना के एयरबेस पर यह शो 17 फरवरी तक चलेगा।

312

यहां आम जनता भी हवाई कलाबाजी और युद्धाभ्यास के प्रदर्शन की साक्षी बन रही है।

412

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए सबसे हल्के लड़ाकू विमान तेजस, कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, सुखोई-30 ने भी अपना जलवा दिखाया।

512

यलहंका एयरबेस पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर उम्रवर्ग का व्यक्ति एयरशो देखने पहुंच रहा है।

612

एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी ने किया था।

712

विमानों के हवाई करतब को अपने कैमरों में कैद करते फोटो जर्नलिस्ट।

812

यहां 'तिरंगा', 'ध्वज' और 'भीम' फॉर्मेशन देख दर्शकों सांसें थम गईं।

912

मंगलवार को यहां अमरीकी वायुसेना के F35A ने भी प्रदर्शन किया था। ये विमान 2000 kmph की रफ्तार से उड़ता है।

1012

भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण बैच ने शानदार करतब व युद्धाभ्यास दिखाकर सबका दिल जीत लिया।

1112

इस एयर शो में 98 देशों की 100 से ज्यादा डिफेंस कंपनियां भाग ले रहीं हैं।

1212
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos