सांसे रोक देने वाला Video: जब एक मासूम को रेस्क्यू टीम ने किया एयरलिफ्ट, हेलिकॉप्टर में बैठी मां रोती रही

Published : Jul 15, 2022, 03:30 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 03:31 PM IST
सांसे रोक देने वाला Video: जब एक मासूम को रेस्क्यू टीम ने किया एयरलिफ्ट, हेलिकॉप्टर में बैठी मां रोती रही

सार

सांसें रोकने वाला यह वीडियो गुजरात के नवसारी है, जहां भयंकर बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इस बीच रेस्क्यू टीम ने पानी में डूबे घरों की छतों से लोगों का रेस्क्यू किया। इनमें एक मासूम बच्चा भी था। उसकी मां और दादी का पहले ही रेस्क्यू किया जा चुका था। जब तक बच्चा एयरलिफ्ट नहीं हो गया, तब वे वे हेलिकॉप्टर में बैठकर रोती रहीं। बाद में रेस्क्यू टीम को खूब आशीर्वाद दिया। देखें चौंकाने वाला वीडियो...

मौसम डेस्क. बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में फिर से भारी बारिश का अलर्ट है। यह चौंकाने वाला वीडियो गुजरात के नवसारी जिले का है, जहां बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। इस बीच भारतीय तटरक्षक बल(Indian Coast Guard) की रेस्क्यू टीम ने पानी में डूबे घरों की छतों से लोगों का रेस्क्यू किया। इनमें एक मासूम बच्चा भी था। उसकी मां और दादी का पहले ही रेस्क्यू किया जा चुका था। जब तक बच्चा एयरलिफ्ट नहीं हो गया, तब तब वे हेलिकॉप्टर में बैठकर रोती रहीं। बता दें कि नवसारी जिले में कावेरी नदी के पास के गोलवड और फडवेल गांव बाढ़ में डूब गए हैं। गुजरात में लगातार बारिश की वजह से नवसारी, वलसाड, सूरत, नर्मदा, छोटा उदेयपुर, अहमदाबाद, सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ, द्वारिका, राजकोट जैसे शहरों में हालात खराब हैं।

गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश जारी है; नवसारी सबसे बुरी तरह प्रभावित, तीन NH बंद
गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है और नवसारी जिले में कुछ नदियां उफान पर हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को गुजरात के कई स्थानों, मुख्य रूप से राज्य के दक्षिणी हिस्सों और सौराष्ट्र क्षेत्र में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पिछले चार दिनों से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। विशेष रूप से, नवसारी जिले के वंसदा तालुका, वलसाड जिले के कपराडा और धरमपुर तालुका में भारी बारिश दर्ज की गई है। गुजरात के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि नवसारी शहर और जिले के कई इलाकों में पानी भर जाने के बाद अधिकारियों ने एनडीआरएफ  की मदद से चिखली और वंसदा तालुका के विभिन्न हिस्सों से 108 लोगों को बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। एनडीआरएफ ने चिखली में छह लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए एक भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया। गंडवी तालुका भी भारी बारिश का सामना कर रहा है। राज्य भर में तैनात एनडीआरएफ की कुल 19 टीमों में से चार नवसारी में हैं। 

महाराष्ट्र : पालघर में बारिश के बीच पुल, सड़कें ट्रैफिक के लिए बंद
महाराष्ट्र के पालघर जिले में लगातार बारिश के कारण नदियों के उफान पर और पुलों के जलमग्न होने के कारण महाराष्ट्र के पालघर जिले में कई सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।  प्रशासन के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे के दौरान जिले में औसतन 149.38 मिमी बारिश हुई है। कलेक्टर डॉ. माणिक गुरसाल ने कहा कि जरी क्रीक ब्रिज जलमग्न है, जबकि तलासरी-उमरगांव रोड को लोगों और वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दहानू तालुका के रणशेत गांव में सुसारी नदी पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण डाबोन, सई और उर्स क्षेत्रों की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।

कर्नाटक बारिश: बेलगाविक में घर की दीवार गिरने से बच्चे की मौत
कर्नाटक के बेलगावी जिले में भारी बारिश के कारण एक घर की दीवार गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। खानापुर तालुक के चुंचवड़ गांव के 15 वर्षीय लड़के की गुरुवार रात घर की मिट्टी की दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई। भारी बारिश के कारण, जिला अधिकारियों ने बेलगावी शहर, बेलगावी तालुक और खानापुर तालुक में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों और कॉलेजों के लिए दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। अधिकारियों ने कहा कि कई नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे कई पुल और पुलिया जलमग्न हो गई हैं। 

तेलंगाना में बाढ़ का कहर जारी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को अधिकारियों को अप्रत्याशित बाढ़ से प्रभावित निचले इलाकों में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ कर्मियों, बचाव दल और हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। भद्राचलम में गोदावरी नदी उफान पर है। तेलंगाना सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गोदावरी शुक्रवार सुबह 11 बजे 68.7 फीट पर बह रही थी। दुम्मुगुडेम, तुपाकुला गुडेम, प्राणहिता में अप्रत्याशित रूप से अधिक बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप भद्राचलम में पानी का भारी प्रवाह हुआ। हालांकि ऊपरी इलाकों में पानी कम होने लगा, लेकिन भद्राचलम में प्रभाव दिखाने में 15 घंटे और लगेंगे। नदी के किनारे के कई निचले गांवों को खाली करा लिया गया है और मंदिर शहर की कुछ कॉलोनियों में लोगों को भी एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें
दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 5 मजदूरों की मौत
Monsoon Update: बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में फिर भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान-मप्र-तेलंगाना में भी यही हाल

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम