Jammu Kashmir Encounter: शोपियां मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और आतंकियों के बीच कई घंटे से मुठभेड़ जारी है। अभी तक इस एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 10, 2023 3:04 AM IST / Updated: Oct 10 2023, 09:19 AM IST

Shopian Encounter. इंडियन आर्मी और आतंकवादियों के बीच मंगलवार तड़के फिर से मुठभेड़ हो गई। जम्मू कश्मीर के शोपियां में कई घंटे से एनकाउंटर जारी है और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। अब तक मिली सूचना के अनुसार सेना ने कम से कम 2 आतंकवादियों को मार गिराया है और इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन लांच कर दिया है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकियों में 1 लश्कर का आतंकी था। फिलहाल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शोपियां के अलशिपोरा में एनकाउंटर

भारतीय सेना और आतंकियों के बीच शोपियां के अलशिपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सेना के जवान मौके पर हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है और कहा कि आगे की सूचना मिलने पर अपडेट दिया जाएगा। वहीं सेना ने शोपियां के अलशिपोरा में सर्च आपरेशन शुरू किया है। सेना अब ड्रोन का भी सहारा ले रही है ताकि आतंकवादियों के हाइड आउट को पहचाना जा सके और उनका सफाया किया जा सके। हाल फिलहाल में जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की घटनाएं बढ़ी हैं।

लश्कर का आतंकी मारा गया

कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारा गया आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडिया संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 26 फरवरी को कश्मीर के संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी। जब वे अपनी पत्नी के साथ मार्केट जा रहे थे, उसी वक्त आतंकियों ने निशाना बनाया और हत्या कर दी। संजय शर्मा की टारगेट कीलिंग हुई थी। इससे पहले राजौरी में दो आतंकवादियों ने लोगों से पूछ-पूछकर दो हिंदुओं की हत्या कर दी थी और दो बच्चे भा लापता हो गए थे। जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टार्गेट कीलिंग के बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने चुन-चुनकर आतंकियों को निशाना बनाना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें

प्रेस मीट में राहुल गांधी बन गए टीचर, पत्रकारों से बोले-'जो दलित-OBC हैं वे लोग हाथ उठाएं'

 

Share this article
click me!