ये है बांग्लादेश का 'आफताब', कत्ल के बाद हिंदू लड़की के किए कई टुकड़े, फिर सूटकेस में भर नाले में फेंका

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस अभी नए-नए सुराग तलाश ही रही है कि भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में एक शख्स ने श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही लड़की का कत्ल किया है। बांग्लादेश के खुलना में हुए इस मर्डर में कातिल ने सबसे पहले अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटा और फिर शव के कई टुकड़े कर नाले में बहा दिए।

Shraddha Murder Case: दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस अभी नए-नए सुराग तलाश ही रही है कि भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में एक शख्स ने श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही लड़की का कत्ल किया है। बांग्लादेश के खुलना में हुए इस मर्डर में कातिल ने सबसे पहले अपनी हिंदू प्रेमिका का सिर काटा और इसके बाद उसने शव के कई टुकड़े कर उन्हें नाले में बहा दिया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अबू बकर ने आफताब की तरह ही कविता को काटा : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खुलना में हुई इस वारदात के बारे में जानकर लोगों का कलेजा कांप गया। मृतक लड़की का नाम कविता है, जबकि उसकी हत्या करने वाले शख्स का नाम अबु बकर है। बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक, कविता और अबु बकर रिलेशनशिप में थे। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दोनों का लगातार झगड़ा हो रहा था। इससे तंग आकर अबु बकर ने कविता को मौत के घाट उतार दिया।

Latest Videos

श्रद्धा मर्डर केस: आखिर क्यों और कहां अंडरग्राउंड हो गया आफताब का परिवार? पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा

अबु बकर ने कविता से छुपाई थी शादी की बात :  
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबु बकर पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने कविता से ये बात छुपाए रखी। हालांकि, जब यह बात कविता को पता चली कि अबु बकर ने उसके साथ धोखा किया है, तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई। इसके बाद उसने अबु बकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिससे दोनों में झगड़ा होने लगा। 

पहले कविता का सिर काटा, फिर शव के किए 3 टुकड़े : 
धीरे-धीरे कविता और अबु बकर की लड़ाई बढ़ती गई और एक दिन अबु बकर ने कविता को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। अबु बकर ने पहले कविता का सिर धड़ से अलग किया। इसके बाद उसके शव के तीन टुकड़े किए और उसे एक बड़े से बैग में रखकर नाले में बहा दिया। 

Shraddha Murder Case:कत्ल के बाद खून के धब्बे छुपाने आफताब ने निकाला ये नायाब तरीका, 10 घंटे में किए 35 टुकड़े

दिल्ली में आफताब ने किए प्रेमिका के 35 टुकड़े : 
बता दें कि दिल्ली में आफताब अमीन नाम के कातिल ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक फ्रिज में रखे। पुलिस ने 12 नवंबर को उसे गिरफ्तार किया है, जिसके बाद से वो रिमांड पर है। आफताब महाराष्ट्र के वसई का रहने वाला था, जबकि श्रद्धा पालघर की थी। श्रद्धा जब मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करती थी, तभी उसकी मुलाकात डेटिंग एप के जरिए आफताब से हुई थी। 

ये भी देखें : 

श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना