Shraddha Murder Case: आफताब ने जलाया था श्रद्धा का चेहरा, इंटरनेट से सीखा शव ठिकाने लगाने का तरीका

श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha murder case) के आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा का सिर फेंकने से पहले चेहरा जला दिया था। उसने शव ठिकाने लगाने का तरीका इंटरनेट से सीखा था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 9:00 AM IST

नई दिल्ली। अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (Shraddha murder case) की गला घोंटकर हत्या करने और आरी से शव के 35 टुकड़े कर ठिकाने लगाने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने नया खुलासा किया है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने पहचान छिपाने के लिए श्रद्धा का चेहरा जला दिया था। 

आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने शव ठिकाने लगाने का तरीका इंटरनेट से सर्च किया था। उसने शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंका ताकि वे जल्द नष्ट हो जाएं। आफताब ने श्रेया के सिर को काटकर फ्रिज में रखा था। फेंकने से पहले उसने चेहरा जला दिया ताकि पहचान नहीं हो सके। 

18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या
आफताब श्रद्धा के साथ अक्सर मारपीट करता था। श्रद्धा को डर था कि आफताब उसकी हत्या कर सकता है। 18 मई को वही हुआ, जिसका उसे डर था। खर्च और किसी और से संबंध को लेकर श्रद्धा और आफताब के बीच 18 मई को झगड़ा हुआ था। इसी दौरान आफताब ने गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद बाथरूम में उसने आरी की मदद से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए। 

शव रखने के लिए खरीदा था फ्रिज
शव के टुकड़ों को रखने के लिए आफताब ने 19 मई को 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। उसने अगले 16 दिनों ने शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया। जंगल में शव के टुकड़े फेंकने के लिए वह रात में 2 से 3 बजे के बीच निकलता था। उसने शव के इतने छोटे टुकड़े कर रखे थे कि पीठ पर टांगे जाने वाले छोटे बैग में समा सके। वह पॉलिथिन में रखकर शव के टुकड़ों को ले जाता और पॉलिथिन से निकालकर फेंकता था। 

यह भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली में जून में मिला था जमा हुआ कटा सिर, कहीं यह श्रद्धा का तो नहीं, DNA टेस्ट से होगी पुष्टि

आफताब का नार्को टेस्ट कराएगी पुलिस
श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने पिछले दिनों आफताब को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अभी भी ठोस सबूत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गुरुवार को भी पुलिस अधिकारी आफताब को लेकर उस जंगली इलाके में पहुंचे जहां उसने शव के टुकड़े फेंके थे। दूसरी ओर आफताब अपना बयान भी बदल रहा है। इसके लिए पुलिस ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। 

यह भी पढ़ें- श्रद्धा के शव के टुकड़े करते वक्त आफताब ने बहाया था हजारों लीटर पानी, अहम सबूत साबित होगा 300 रुपए का वाटर बिल

Share this article
click me!