आज ही पहले चरण के लिए नाम वापसी और दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख.. अब तक 363 पर्चे रद्द 

Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण के लिए 999 पर्चे ही वैध मिले, जबकि कुल 1362 पर्चे दाखिल किए गए थे। वहीं, दूसरे चरण के लिए अब तक 341 पर्चे दाखिल किए जा चुके हैं। 

गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 सीट पर वोटिंग पहले चरण में होनी है। इसके  लिए नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हो गया था और 14 नवंबर तक यह चला। अगले दिन यानी मंगलवार, 15 नवंबर को चुनाव आयोग ने रिपोर्ट जारी कर बताया था कि राज्य में पहले चरण के लिए 1362 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद चुनाव आयोग ने स्क्रूटनी की और इसमें 363 नामांकन पत्रों को विभिन्न वजहों से रद्द करना पड़ा था। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 363 नामांकन पत्र सही नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें रद्द कर दिया गया, जबकि 999 नामांकन वैध थे। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डमी कैंडिडेट के तौर पर पर्चा भरा या जिन्होंने एक से अधिक पर्चा भरा या फिर जिन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र में कुछ भूल या गलती कर दी, उनका पर्चा रद्द कर दिया गया है। 

Latest Videos

पहले चरण के लिए नाम वापसी की अंतिम तारीख आज 
बता दें कि पहले चरण के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का अंतिम दिन मंगलवार, 15 नवंबर था। इसके बाद कोई भी उम्मीदवार पहले चरण के तहत होने वाली वोटिंग के लिए दाखिल नामांकन को आज यानी गुरुवार,  17 नवंबर तक वापस  ले सकते हैं। वैसे, सूरत पूर्व विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कंचन जरीवाला बुधवार, 16 नवंबर को अपना नामांकन वापस ले चुके हैं। हालांकि, आप ने इसे भाजपा की साजिश बताया, मगर कंचन ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसका ठीकरा आम आदमी पार्टी पर ही फोड़ दिया। 

दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख भी आज 
बहरहाल, आज शाम तक  नामांकन वापस लेने के बाद नाम वापस  लेने वाले उम्मीदवारों की कुल सूची के साथ फाइनल सूची भी आ जाएगी कि पहले चरण में 89 विधानसभा सीट पर कुल कितने प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है और इस दिन के लिए नामांकन की अंतिम तारीख आज गुरुवार, 17 नवंबर है। इनकी स्क्रूटनी 17 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग को दूसरे चरण के लिए बुधवार तक 341 नामांकन मिल चुके थे। 

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts