पूर्वी दिल्ली में जून में मिला था जमा हुआ कटा सिर, कहीं यह श्रद्धा का तो नहीं, DNA टेस्ट से होगी पुष्टि

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में जून में कटा हुआ सिर और हाथ मिला था। फेंकने से पहले इन अंगों को फ्रिज में रखा गया था। पुलिस ने अंगों के सैंपल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है ताकि पता चल सके कि इसका संबंध श्रद्धा हत्याकांड से है या नहीं।

नई दिल्ली। श्रद्धा वाकर हत्याकांड (shraddha walker murder case) मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में जून में कटा हुआ सिर और हाथ मिला था। सिर फ्रिज में रखे जाने के चलते जमा हुआ था। यह श्रद्धा के शव का टुकड़ा था या नहीं इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से होगी। 

जून में पांडव नगर थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान से मानव अंग बरामद किए गए थे। सिर और हाथ क्षत-विक्षत अवस्था में थे। पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि वे शरीर के अंग किसके थे। पूर्वी दिल्ली में मिले शरीर के अंग श्रद्धा वाकर हत्याकांड से जुड़े हैं या नहीं इसकी जांच के लिए डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। पुलिस ने सैंपल भेज दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इससे जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट जल्द आएगी। इससे साफ हो जाएगा कि सिर और हाथ श्रद्धा के थे या नहीं।

Latest Videos

झाड़ियों के पीछे फेंका था सिर 
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान से बरामद हुए शरीर के अंग किसी एक व्यक्ति के थे। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ था कि शरीर के अंगों को फ्रिज में रखा गया था और बाद में उन्हें झाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था। पांडव नगर थाना ने आगे की जांच के लिए मामला दक्षिणी दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दक्षिणी दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा के शव के टुकड़े करते वक्त आफताब ने बहाया था हजारों लीटर पानी, अहम सबूत साबित होगा 300 रुपए का वाटर बिल

18 मई को हुई थी श्रद्धा की हत्या
गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा लिव इन में रहते थे। आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की थी। इसके बाद उसने आरी से काटकर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। शव रखने के लिए आफताब ने 19 मई को 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। उसने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें 16 दिन में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में ठिकाने लगा दिया। श्रद्धा का सिर, मोबाइल फोन और आरी अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: आरी से लेकर कपड़े तक पुलिस को अब भी है कई अहम सबूतों की तलाश

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts