
Shraddha Walker Murder Case. दिल्ली पुलिस का कहना है कि बीते साल 18 मई को श्रद्धा वॉकर और आफताब पूनावाला के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि वह किसी दूसरे लड़के के साथ टच में है। इस झगड़े के बाद आफताब ने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। इस केस में दिल्ली पुलिस के हाथ अगस्त 2021 का एक ऑडियो क्लिप मिला है जिसमें आफताब और श्रद्धा ने साइकोलॉजिस्ट से काउंसिलिंग के दो सेशन अटेंड किए थे। यह ऑनलाइन काउंसिलिंग एप है जिसकी रिकॉर्डिंग दिल्ली पुलिस को मिली है।
ऑडियो क्लिप में श्रद्धा की आवाज
दिल्ली कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान यह ऑडियो क्लिप सुनाई गई जिसमें श्रद्धा कह रही है कि आफताब मुझे खोज रहा है और वह मेरी हत्या कर देगा। स्पेशल पब्लिक प्रोसीक्यूटर अमित प्रसाद ने यह ऑडियो कोर्ट के सामने पेश किया है। उन्होंने साकेत जिला कोर्ट के एडिशनल सेशन जज मनीषा खुराना के सामने यह फैक्ट रखा कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले इस कपल का पहले भी हिंसा भरा समय बीता है। यह ऑडियो इस बात की पुष्टि करता है। पुलिस के अनुसार जब आफताब को डेटिंग ऐप के माध्यम से यह पता चला कि श्रद्धा किसी दूसरे लड़के के साथ संपर्क में है तो दोनों के बीच लड़ाई हुई और इसी के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। पुलिस 2021 के ऑनलाइन काउंसिलिंग ऐप के ऑडियो की भी जांच कर रही है।
साइकोलॉजिस्ट से लिया काउंसिलिंग सेशन
ऑडियो क्लिप अगस्त 2021 का है जब दोनों ने साइकोलॉजिस्ट के काउंसिलिंग के दो सेशन लिए थे। तब श्रद्धा ने काउंसलर से कहा था कि जब भी दोनों के बीच बहस होती है तो आफताब मुंह से बात नहीं करता बल्कि पीटना शुरू कर देता है। वह बुरी तरह से पीटता है और लगभग जान से ही मार देने की कोशिश करता है। यह पहली बार नहीं जब उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की है। मैं उससे कहती हूं बात करो लेकिन मुझे मारो मत। मैं दो साल से तुमसे कर रही हूं कि बात करो।
श्रद्धा ने कहा- करता है जान से मारने की कोशिश
श्रद्धा आगे कहती है मैं अगर गुस्सा हूं और वह मेरे आसपास है तो वह मुझे जान से मारने की कोशिश करता है। यह सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। मुझे यह भी याद नहीं कि वह कितनी बार मुझे जान से मारने की कोशिश कर चुका है। यह पहली बार नहीं है, वह मेरी गर्दन दबोच लेता है। एक बार तो करीब 30 सेकेंड मैं सांस भी नहीं ले पाई थी। किसी तरह मैंने उसके बाल पकड़े और खुद को बचाया।
यह भी पढ़ें