श्रद्धा के किलर की और कितनी Girlfriends? पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के मुंह से निकला होश उड़ाने वाला सच

Published : Nov 30, 2022, 10:37 AM ISTUpdated : Nov 30, 2022, 12:55 PM IST
श्रद्धा के किलर की और कितनी  Girlfriends? पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के मुंह से निकला होश उड़ाने वाला सच

सार

श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) हत्याकांड में कई बड़े राज़ सामने आ रहे हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट में अपनी लिव इन पार्टनर की जघन्य तरीके से हत्या के आरोप आफताब अमीन पूनावाला ने जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि उसे अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है।

नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) में कई बड़े राज़ सामने आ रहे हैं। पॉलीग्राफ टेस्ट में अपनी लिव इन पार्टनर की जघन्य तरीके से हत्या के आरोप आफताब अमीन पूनावाला ने जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि उसे अपने किए पर कोई पछतावा भी नहीं है। पॉलिग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने खबर दी कि आफताब के मुंह से चल निकल आया है। उसने श्रद्धा के मर्ड की बात कबूल कर ली। लेकिन उसने किसी भी तरह के पछतावे से साफ मना किया। टेस्ट में आफताब ने यह भी माना कि उसके कई लड़कियों से रिलेशन रहे हैं। पढ़िए क्या है मामला...


पिछले दिनों पुलिस की पूछताछ में श्रद्धा के अलावा आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड सामने आई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड पेशे से साइकोलॉजिस्ट है। आफताब की उससे मुलाकात भी डेटिंग ऐप के जरिए ही हुई थी। लड़की के मुताबिक, आफताब ने उसे उसी फ्लैट में बुलाया था, जहां उसने श्रद्धा का कत्ल किया है। पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड से आफताब की दरिंदगी के बारे में बताया तो वो उसकी क्रूरता सुन शॉक्ड रह गई। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया है कि आफताब उससे एकदम अलग तरीके से पेश आता था। उसे बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है कि जिसे वो प्यार करती थी वो एक हत्यारा है। क्लिक करके पढ़ें डिटेल्स


दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार(29 नवंबर) को दिल्ली पुलिस को आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दी थी। पूनावाला के वकील अविनाश कुमार के अनुसार, पुलिस ने 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को पूनावाला को फॉरेंसिक साइंस लैब, रोहिणी ले जाने के लिए एक आवेदन दायर किया था, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पहले कहा था कि एफएसएल के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट किया जाएगा। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स


दिल्ली पुलिस प्रमुख ने श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को सोमवार(28 नवंबर) को जेल ले जा रही वैन पर हुए हमले के दौरान सूझबूझ(resence of mind) का परिचय देने वाली पुलिस एस्कॉर्ट टीम की सराहना की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मंगलवार को दिल्ली सशस्त्र पुलिस की तीसरी बटालियन के विकास पुरी पुलिस लाइन कार्यालय का दौरा किया और टीम से मुलाकात की। उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने प्रत्येक सदस्य को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया। दो सब इंस्पेक्टरों को 10-10 हजार रुपये, दो हेड कॉन्स्टेबलों को 5-5 हजार रुपये और प्रत्येक सिपाही को 5-5 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पुलिस कमिश्नर (तीसरी बटालियन) ढाल सिंह ने कहा कि सोमवार को विचाराधीन कैदी (undertrial prisoner-UTP) पूनावाला को सेंट्रल जेल (तिहाड़) से फोरेंसिक साइसं लैबोरेटरी रोहिणी ले जाया गया था। शाम (सोमवार) को लगभग 6.45 बजे, जब UTP FSL लैब से तिहाड़ जेल तक एस्कॉर्ट करने के लिए तैयार था। जब जेल वैन एफएसएल रोहिणी कार्यालय से चली और गेट पार कर गई, तो अचानक लोगों के एक समूह ने अपने हाथों में तलवारें लेकर जेल वैन पर हमला कर दिया, लेकिन तीसरी बटालियन डीएपी की कमान ने सूझबूझ का परिचय दिया और तेजी से जेल वैन को वहां से हटा दिया। इस तरह  एस्कॉर्टिंग टीम ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया और विचाराधीन कैदी को सुरक्षित सेंट्रल जेल (तिहाड़) ले आई।"


श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन ने 18 मई की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल कर दिया। इसी दिन दोनों का जमकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, श्रद्धा लगातार आफताब पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वो इसे टाल रहा था। पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े कर दिए थे, जिसे उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिण दिल्ली में अपने महरौली स्थित आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था।

पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे तब पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया था। 22 नवंबर को उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अदालत ने 26 नवंबर को उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

यह भी पढ़ें
श्रद्धा मर्डर केस : फूड ऐप से हुआ बड़ा खुलासा, मई के बाद से ही कम खाना ऑर्डर करने लगा था आफताब
फ्रिज ढूंढ़ते हुए 'कातिलों' तक पहुंची पुलिस, बेटे के साथ मिल निकम्मे-अय्याश तीसरे पति के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन
ED रेड पर ममता का पलटवार, दर्ज कराईं 2 FIR; हाईकोर्ट में भी हंगामा