Shraddha Walker murder case: पीड़िता के पिता ने कोर्ट को बताया आरोपी आफताब पूनावाला ने टॉयलेट में उनकी बेटी के शव को काटा था

Published : Aug 06, 2023, 01:25 AM IST
Shraddha Walker Murder Case, Shocking facts related to love jihad, Aftab Poonawalla and shocking crime

सार

श्रद्धा वाकर, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। आफताब ने 18 मई 2022 को अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी।

Shraddha Walker murder case: लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने टॉयलेट में हत्या को अंजाम दिया था। श्रद्धा के पिता ने बताया कि आफताब ने उनको बताया कि वह किराए के घर के टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटा। श्रद्धा वाकर के शरीर के टुकड़ों को उसने छत्तरपुर पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया।

श्रद्धा के पिता विकास मदन वाकर ने दिल्ली की एक अदालत के सामने गवाही दी कि पूनावाला ने छत्तरपुर एन्क्लेव में '100 फुटा रोड' पर शमशान घाट मंदिर (श्मशान भूमि मंदिर) के पीछे नाले के पास पहुंचकर उस जगह को दिखाया था जहां उसने शव के टुकड़ों को फेंका था। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उस स्थान पर मृतक की पेल्विक हड्डी सहित लगभग 13 हड्डियां बरामद की थी।

कोर्ट इस हत्याकांड में गवाही दर्ज कर रही

दिल्ली की अदालत इस सनसनीखेज हत्याकांड में गवाहों की गवाही दर्ज कर रही। श्रद्धा वाकर, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। आफताब ने 18 मई 2022 को अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। गला घोंटकर मारने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसके टुकड़ें कर फेंक दिया था। पूनावाला पर आरोप है कि पुलिस से बचने के लिए उसके श्रद्धा वाकर के शरीर को आरी से काटकर कई दिनों तक शहर भर में सुनसान जगहों पर टुकड़ों को फेंकने से पहले फ्रिज में रखा था। उसके शरीर के कई अंग बाद में पास के जंगल में पाए गए।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी अभियोजक द्वारा अभियोजन गवाह के रूप में पूछताछ की गई। विकास मदन वाकर ने गवाही दी कि पूनावाला ने 18 मई 2022 को उसकी बेटी का गला घोंट दिया। फिर उसने उसके शरीर को छोटे टुकड़ों में काट दिया। श्रद्धा के पिता ने बताया कि पूनावाला पुलिस टीम को उस स्थान पर ले गया जहां उसने बेटी की हत्या की थी। पूनावाला ने तब खुलासा किया कि उसने शव के टुकड़ों को कूड़े की थैलियों में पैक किया था और उन्हें लिविंग रूम में एक रेफ्रिजरेटर में रखा था।

शनिवार को कार्यवाही के दौरान रेफ्रीजरेटर, लकड़ी के टुकड़े जिन पर मृतका के खून के धब्बे लगे हैं, को कोर्ट के सामने पेश किया गया। विकास वाकर ने सबूतों के टुकड़ों की पहचान की। कोर्ट में पूनावाला और श्रद्धा के वीडियो और ऑडियो क्लिप भी चलाए गए।

यह भी पढ़ें:

चंद्रयान-3 पहुंचा चांद के करीब: चंद्रमा की आर्बिट में हुई एंट्री, ISRO ने भारत के महत्वाकांक्षी मिशन का दिया अपडेट

PREV

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!