श्रद्धा मर्डर केस: आखिर क्यों और कहां अंडरग्राउंड हो गया आफताब का परिवार? पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। इस केस में अब तक श्रद्धा के पिता विकास वॉकर के अलावा उसके कई दोस्तों ने भी आकर बड़े खुलासे किए हैं। हालांकि, बावजूद इसके कातिल आफताब अमीन पूनावाला के परिवार वालों को कोई पता नहीं चला है। आखिर कहां अंडरग्राउंड हो गया उसका परिवार?

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आए दिन नए-नए एंगल सामने आ रहे हैं। इस केस में अब तक श्रद्धा के पिता विकास वॉकर के अलावा उसके कई दोस्तों ने भी आकर बड़े खुलासे किए हैं। हालांकि, बावजूद इसके कातिल आफताब अमीन पूनावाला के परिवार वालों को कोई पता नहीं चला है। यहां तक कि कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि आफताब मुस्लिम नहीं बल्कि पारसी है। खैर, वो जिस भी मजहब का हो, लेकिन एक कातिल है। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर आफताब का परिवार कहां और क्यों अंडरग्राउंड हो गया?

तो क्या इस वजह से अंडरग्राउंड हुआ आफताब का परिवार?
बता दें कि आफताब अमीन पूनावाला अपने परिवार के साथ मुंबई के पास वसई में रहता था। जब श्रद्धा के पिता ने अपनी बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो इसके बाद ही वसई में रहने वाले आफताब का परिवार पता बदलकर अंडरग्राउंड हो गया। शायद उसके परिवार को पहले ही अपने बेटे की करतूत का अंदाजा हो गया था, इसलिए उन्होंने आनन-फानन में अपना ठिकाना बदल लिया। हालांकि, दिल्ली पुलिस का दावा है कि आफताब का परिवार उनके संपर्क में है, लेकिन अब तक उनका नाम-पता सामने नहीं आया है। 

Latest Videos

कत्ल वाले दिन इस बात को लेकर हुई थी आफताब-श्रद्धा की बहस, मर्डर के बाद उसके खाते से निकाली इतनी मोटी रकम

आफताब के परिवार में कौन-कौन?
आफताब अमीन पूनावाला का परिवार वसई में यूनिक पार्क के सी-विंग के 301 नंबर फ्लैट में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है। हालांकि, जब श्रद्धा के पिता ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसके बाद आफताब का परिवार अचानक अपने पुराने घर को छोड़कर किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गया। 

आफताब के पड़ोसियों ने किया बड़ा खुलासा : 
दूसरी ओर, आफताब अमीन पूनावाला के वसई वाले घर में रहने वाले पड़ोसियों का कहना है कि आफताब बेहद शांत स्वभाव का था। लगता नहीं था कि वो किसी का कत्ल भी कर सकता है। वो किसी से झगड़ा नहीं करता था। पड़ोसियों ने ये भी बताया कि उन्होंने उसके साथ श्रद्धा को देखा था और वो कई बार उसके साथ यहां आया करती थी। 

श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA

15 दिन पहले अपने घर आया था आफताब : 
वसई की जिस सोसाइटी में आफताब और उसका परिवार रहता था, उसके सेक्रेटरी के मुताबिक, लग ही नहीं रहा था कि वो किसी लड़की की हत्या करके यहां आया है। बता दें कि गिरफ्तारी के करीब 15 दिन पहले जब आफताब का परिवार यहां से दूसरी जगह शिफ्ट हुआ था, उस वक्त वो भी अपने घर आया था। हालांकि, उसे देखकर किसी को भी शक नहीं हुआ कि वो एक कातिल है। 

ये भी देखें : 

बेरहम कातिल : पहले आरी से किए गर्लफ्रेंड के 35 टुकड़े, फिर फ्रिज में रख हर रात 2 बजे ठिकाने लगाता रहा लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts