Shraddha Walker की हत्या का सच आया सामने, दिल्ली पुलिस ने बताया क्यों आफताब पूनावाला ने बर्बरता से 35 टुकड़ें किए...

Published : Jan 24, 2023, 07:07 PM IST
Shraddha Walker murder case, Aftab Poonawalla, Narco test and many shocking revelations

सार

आफताब पूनावाला ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या 18 मई को की थी। आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े कर दिए।

Shraddha Walker murder motive: देश के सबसे सनसनीखेज मर्डर के मोटिव का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में पुलिस ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आफताब पूनावाला ने श्रद्धा को बर्बर तरीके से इसलिए मार डाला क्योंकि वह अपने एक दोस्त से मिलने उसके घर चली गई थी। आफताब इससे आगबबूला हो गया और अपनी कथित लिव-इन पार्टनगर के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद आफताब ने छतरपुर के जंगलों में श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़ों को फेंक दिया था। पुलिस का दावा है कि शव के कुछ टुकड़ों को बरामद किया गया था। इस मर्डर के खुलासा में पुलिस को अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ा हे।

18 मई को कर दी थी लिव इन पार्टनर की हत्या, नवम्बर में हिरासत में लिया

आफताब पूनावाला ने अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या 18 मई को की थी। आफताब ने गुस्से में आकर श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े कर दिए। शव को छुपाने के लिए उसने टुकड़ों को 300 लीटर की फ्रिज में रखा और फिर धीरे धीरे उसे छतरपुर के जंगलों में फेंका। दिल्ली पुलिस ने महरौली के छतरपुर जंगलों से श्रद्धा की हड्डियों को बरामद करने का दावा किया है।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे