आफताब ने जिस हथियार से किए श्रद्धा के टुकड़े वो मिला, जानें इस केस में अब तक क्या-क्या हुआ?

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के 17 दिन बाद पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। सोमवार को पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया, जिससे आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल किया गया था

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के 17 दिन बाद पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। सोमवार को पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया, जिससे आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल किया गया था। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की उस अंगूठी को भी बरामद कर लिया है, जिसे आफताब ने मर्डर के बाद किसी और लड़की को दे दिया था। 

अब तक हो चुके आफताब के 3 पॉलीग्राफ टेस्ट : 
बता दें कि सोमवार को सुबह आफताब को रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) लाया गया, जहां एक बार फिर उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया। आफताब के अब तक 3 पॉलीग्राफ टेस्ट किए जा चुके हैं। आफताब को पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 26 नवंबर को आफताब की रिमांड 13 दिनों के लिए बढ़ाते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

Latest Videos

Shraddha Murder Case: जंगल से मिली हड्डियां श्रद्धा की, DNA भी मैच होने का दावा

इससे पहले जंगल से मिलीं हड्डियां : 
बता दें कि इससे पहले पुलिस को महरौली के जंगल से 17 हड्डियों के टुकड़ों के अलावा एक जबड़ा भी मिला था, जिसे DNA जांच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा पुलिस को आफताब के किचन की टाइल्स पर खून के कुछ धब्बे भी मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल से मिली हड्डियां और श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल का DNA मैच हो गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इस बारे में ऑफिशयली कोई बयान नहीं आया है।

श्रद्धा के पिता ने आफताब के घरवालों पर जताया शक : 
श्रद्धा के पिता विकास वालकर का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या में आफताब का परिवार भी शामिल है। आफताब के माता-पिता को पहले से ही अपने बेटे की करतूतों के बारे में सबकुछ पता था। वो ये भी जानते थे कि श्रद्धा के साथ वो किस तरह का सलूक कर रहा है। अगर उसके घरवाले चाहते तो मुझे इस बारे में बता सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर हमें अंधेरे में रखा। 

Shraddha Murder Case: कत्ल से पहले आफताब ने देखी थी ये फिल्म, मर्डर के बाद कहानी गढ़ना चाहता था कातिल

श्रद्धा मर्डर केस : अब तक क्या-क्या हुआ?
- 8 मई को आफताब श्रद्धा को लेकर दिल्ली पहुंचा। करीब हफ्ते भर बाद दोनों 15 मई को छतरपुर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए। 
- 18 मई को श्रद्धा से झगड़े के बाद रात 10 बजे आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी बाद लाश के 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रख दिया।
- इसके बाद वो रोज एक-एक टुकड़ा महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। उसने ऐसा 18 दिनों तक किया। 
- 22 से 24 मई के बीच आफताब ने श्रद्धा वालकर के खाते से करीब 54 हजार रुपए निकाले। 
- 31 मई को आफताब ने दोस्त लक्ष्मण नडार को श्रद्धा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज किया। ताकि किसी को शक न हो। 
- 6 अक्टूबर को श्रद्धा के पिता ने बेटी के अपहरण की शंका को लेकर महाराष्ट्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
- महाराष्ट्र पुलिस ने इस रिपोर्ट के करीब 20 दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को आफताब को पूछताछ के लिए वसई बुलाया। 
- 8 नवंबर को श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंचे। जब वो उन्हें नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। 
- इसके बाद 12 नंवबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
- 14 नंवबर को पुलिस आफताब के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसके किचन में खून के धब्बे मिले। 
- अगले दिन 15 नवंबर को पुलिस ने आफताब के साथ महरौली के जंगल में श्रद्धा की लाश के टुकड़ों की तलाश की। लगातार 3 दिन तक तलाशी चली, जिसमें पुलिस को 17 टुकड़े मिले। इनकी DNA जांच कराई जा रही है। 
- 22 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आफताब की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ाई। इसके अगले दिन 23 नवंबर को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ। 
- 26 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 13 दिनों के लिए बढ़ा दी है। फिलहाल उसे तिहाड़ जेल की सेल नंबर 4 में रखा गया है। 

ये भी देखें : 

दिल्ली मर्डर केस: बहू-बेटी पर गंदी नजर रखता था 8 बच्चों का बाप, दूसरी बीवी ने बेटे संग मिलकर उतारा मौत के घाट

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी