सार
श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। इसी बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फॉरेंसिक लैब के सूत्रों के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि जंगल से मिली हड्डियां और श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल का DNA मैच हो गया है।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। इसी बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फॉरेंसिक लैब के सूत्रों के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि जंगल से मिली हड्डियां और श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल का DNA मैच हो गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी इस बारे में ऑफिशयली कोई बयान नहीं दिया गया है।
पुलिस को अब भी DNA रिपोर्ट का इंतजार :
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने फॉरेंसिक लैब को जंगल से मिली हड्डियों के टुकड़ें दिए थे। इन हड्डियों का DNA और श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल का डीएनए मिलाया गया, जो कि मैच हो गया है। अब दिल्ली पुलिस DNA रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, इस मामले में कमिश्नर ऑफ पुलिस लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा का कहना है कि शुरुआती जांच में सैंपल श्रद्धा मर्डर से संबंधित होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, पुलिस को अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। फाइनल रिपोर्ट आने में अभी कुछ समय लग सकता है।
17 टुकड़ों के अलावा मिला था एक जबड़ा :
बता दें कि पुलिस ने महरौली के जंगल से 17 हड्डियों के टुकड़ों के अलावा एक जबड़ा भी मिला था, जिसे DNA जांच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा पुलिस को आफताब के किचन की टाइल्स पर खून के कुछ धब्बे भी मिले थे। बता दें कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है और पुलिस अब सोमवार यानी 28 नवंबर को उसका नार्को टेस्ट करा सकती है।
श्रद्धा के पिता ने की CBI जांच की मांग :
दूसरी ओर, श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने इस मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में विकास वालकर ने कहा-आफताब लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है, इसलिए इस केस की CBI जांच होनी चाहिए। वो श्रद्धा को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।
Shraddha Murder Case: 2 साल पहले अगर पुलिस कर लेती ये 1 काम तो शायद आज जिंदा होती श्रद्धा
मेरी बेटी की हत्या में आफताब का परिवार भी शामिल :
इतना ही नहीं, श्रद्धा के पिता विकास ने ये भी कहा है कि मेरी बेटी की हत्या में आफताब का परिवार भी शामिल है। आफताब के माता-पिता को पहले से अपने बेटे की हरकतों के बारे में सबकुछ पता था। वो ये भी जानते थे कि श्रद्धा के साथ क्या हो रहा है। वो चाहते तो मुझे इस बारे में बता सकते थे, लेकिन उन्होंने जानबूझकर सबकुछ छुपाया।
शक न हो, इसलिए आफताब चलाता रहा श्रद्धा का इंस्टाग्राम :
आफताब बेहद शातिर हत्यारा है। श्रद्धा की हत्या के बाद उस पर किसी को शक न हो, इसलिए दुनिया की नजरों में श्रद्धा को जिंदा रखने के लिए वो लगातार उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करता रहा। इतना ही नहीं, आफताब ने ऑफिस जाना भी बंद नहीं किया, ताकि किसी को उस पर शक न हो। आफताब जब श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंकने जंगल में जाता था तो वो अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ जाता था, ताकि उसकी लोकेशन का पता न चल सके।
गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिखा आफताब का चेहरा, न माथे पर शिकन- ना कत्ल का पछतावा
श्रद्धा मर्डर केस : अब तक क्या-क्या हुआ?
- 8 मई को आफताब श्रद्धा को लेकर दिल्ली पहुंचा। करीब हफ्ते भर बाद दोनों 15 मई को छतरपुर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए।
- 18 मई को श्रद्धा से झगड़े के बाद रात 10 बजे आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी बाद लाश के 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रख दिया।
- इसके बाद वो रोज एक-एक टुकड़ा महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। उसने ऐसा 18 दिनों तक किया।
- 22 से 24 मई के बीच आफताब ने श्रद्धा वालकर के खाते से करीब 54 हजार रुपए निकाले।
- 31 मई को आफताब ने दोस्त लक्ष्मण नडार को श्रद्धा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज किया। ताकि किसी को शक न हो।
- 6 अक्टूबर को श्रद्धा के पिता ने बेटी के अपहरण की शंका को लेकर महाराष्ट्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
- महाराष्ट्र पुलिस ने इस रिपोर्ट के करीब 20 दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को आफताब को पूछताछ के लिए वसई बुलाया।
- 8 नवंबर को श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंचे। जब वो उन्हें नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की।
- इसके बाद 12 नंवबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
- 14 नंवबर को पुलिस आफताब के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसके किचन में खून के धब्बे मिले।
- अगले दिन 15 नवंबर को पुलिस ने आफताब के साथ महरौली के जंगल में श्रद्धा की लाश के टुकड़ों की तलाश की। लगातार 3 दिन तक तलाशी चली, जिसमें पुलिस को 17 टुकड़े मिले। इनकी DNA जांच कराई जा रही है।
- 22 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आफताब की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ाई। इसके अगले दिन 23 नवंबर को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ।
- 26 नवंबर को कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 13 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वहीं अब उसका नार्को टेस्ट 28 नवंबर को किया जाएगा।
ये भी देखें :
ये है दुनिया की पहली लेडी सीरियल किलर, हत्या का तरीका जान उड़ जाएंगे होश