अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा शुरू, जानें टिकट फेयर और रूट मैप

अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस के इच्छुक यात्रियों के लिए बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। बुकिंग कैसे करनी होगी और हेलीकॉप्टर फेयर कितना होगा, यात्रा का रूट मैप आदि की डीटेल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर… 

Yatish Srivastava | Published : Jun 18, 2024 9:03 AM IST

नेशनल डेस्क। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है जो कि 19 अगस्त को समाप्त होगी। यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालु भी तैयारी कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सारे इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। अमरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते भर  मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था की तैयारी भी पूरी हो गई है। 

हेलीकॉप्टर सेवा के दो मार्ग निर्धारित
अमरनाथ यात्रा 52 दिन तक चलने वाली है। ऐसे में यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की सेवा शुरू हो गई है। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए दो मार्ग तय किए गए हैं। पहला बालटाल मार्ग के लिए निलकंठ-पंजतरणी-नीलकंठ पर हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही दूसरा है पहलगाम मार्ग के लिए जो पहलगाम-पंजतरणी पहलगाम मार्ग पर प्रदान किया जाएगा। 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

पढ़ें Amarnath Yatra 2024 पर क्या करें और क्या न करें, साथ रखें जरूरी चीजें

इस वेबसाइट से बुक कर सकते हैं हेलीकॉप्टर
अमरनाथ के लिए हेलीकॉप्टर अधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in/helirates.html पर जाकर बुक कर सकते हैं। चार्टर बुकिंग की अनुमति सिर्फ श्रीनगर और नीलकंठ के बीच है। इसमें नीलकंठ और पंजतरणी के बीच चलने वाली कनेक्टिंग सेवा है। हेलीकॉप्टर सेवा के लिए बुकिंग जल्द कर लें नहीं तो सीट फुट हो जाएगी।

हेलीकॉप्टर का किराया
अधिकारिक वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाया जा सकता है। ऑफलाइन टिकट की कोई व्यवस्था नहीं है। हेलीकॉप्टर के एक तरफा का पहलगाम से पंजतरणी तक का किराया 4900 रुपये है जबकि दोनों तरफ का फेयर 4900 रुपये है। वहीं नीलग्रंथ से पंजतरणी तक का किराया 3250 रुपये और दोनों तरफ का किराया 6500 रुपये है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Lok Sabha Deputy Speaker का पद Modi सरकार INDIA को नहीं देगी, NDA के पास ही रहेगा|Rahul Gandhi
Hemant Soren ने Jail से निकलते ही किया Arvind Kejriwal का जिक्र| Kalpana Soren| Jharkhand High Court
Hemant Soren को जमानत, अब आगे क्या? संभालेंगे CM की कुर्सी या फिर...