Corona संक्रमण और आतंकी खतरे के बीच सतर्कता और सुरक्षा के साथ देश में मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

आज Shri Krishna Janmashtami के मौके पर मंदिरों खासकर;  कृष्ण मंदिरों में विशेष आरती-पूजा हो रही है। Afghanistan संकट और कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा और सतर्कता के विशेष इंतजामों पर जोर दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 2:14 AM IST / Updated: Aug 30 2021, 10:24 AM IST

नई दिल्ली. corona संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गाइड लाइन का पालन करते हुए आज जन्माष्टमी ( Shri Krishna Janmashtami) मनाई जा रही है। वहीं, Afghanistan संकट के चलते आतंकी घटनाओं के खतरे को देखते हुए बड़े मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बता दें कि अफगानिस्तान के काबुल में ISIS-K आतंकी संगठन द्वारा आत्मघाती हमले के बाद भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। मोदी ने tweet करके लिखा-आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण! राष्ट्रपति ने tweet किया-जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है।  मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।

pic.twitter.com/40i2dlK1aA

मथुरा में विशेष कार्यक्रम चलेंगे
Shri Krishna Janmashtami पर मथुरा, वृंदावन और और ब्रज में जन्माष्टमी पर मंदिरों को विशेषतौर पर सजाया गया है। मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने प्रसाद नहीं बांटने का फैसला लिया गया था। वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में मंगल आरती की विशेष व्यवस्था की गई है। यहां आज आधी रात से दर्शन शुरू होंगे। बता दें कि मंगल दर्शन साल में एक बार सिर्फ 2 घंटे के लिए होते हैं। चूंकि इस बार भी जन्माष्टमी कोरोना संक्रमण के बीच मनाई जा रही है, इसलिए गाइड लाइन का पालन कराने विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली सहित देश के सभी बड़े मंदिरों में बिना श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना होगी। बता दें देश में कोरोना संक्रमण के बीते दिन 43 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस समय 3.70 लाख एक्टिव केस हैं। इस दौरान 527 लोगों की मौत भी हो गई। सबसे खराब स्थित केरल की है। यहां एक दिन में 29 हजार नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में फिर मामले बढ़कर 4600 से अधिक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-जलियांवाला बाग के नया परिसर का शुभारंभ, PM मोदी ने कहा- यहां से कई क्रांतिकारियों को मर मिटने की प्रेरणा मिली

Afghanistan संकट के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
देश के सभी बड़े मंदिरों में आतंकी हमले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के बाद अलर्ट जारी किया गया था कि आतंकवादी भारत में भी कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसे देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। खासकर, भीड़वाली जगहों और धार्मिक स्थल सहित विशेष स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-Virtual Poster Exhibition: 'फिल्मों ने समाज की छवि को आईने के रूप में दिखाकर सुधारने का काम किया है'

ये तस्वीरें नोएडा के इस्कान-ISKCON मंदिर की हैं, जहां सोमवार सुबह लोगों ने श्रीकृष्ण के दर्शन किए

pic.twitter.com/Ifq5SFYRci

Share this article
click me!