ISS से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात, Axiom-4 Mission की Earth Photos की चर्चा

Published : Aug 18, 2025, 07:44 PM ISTUpdated : Aug 18, 2025, 07:52 PM IST
PM Modi meets Shubhanshu Shukla

सार

Shubhanshu Shukla met PM Modi: भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। Axiom-4 Mission से लौटकर उन्होंने ISS से ली गई Earth की तस्वीरें और Mission Patch भेंट किया। जानिए उनकी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्रा।

Shubhanshu Shukla met PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की है। शुभांशु शुक्ला रविवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भारत लौटे हैं। यह ऐतिहासिक अवसर रहा क्योंकि वह Axiom-4 Mission का हिस्सा बने पहले भारतीयों में से एक हैं। दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को Axiom-4 Mission का आधिकारिक पैच (Mission Patch) भेंट किया और ISS से ली गई पृथ्वी (Earth) की शानदार तस्वीरें भी दिखाईं।

 

 

शुभांशु शुक्ला की स्पेस यात्रा

शुभांशु शुक्ला Axiom-4 Private Space Mission का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा (Florida) से लॉन्च हुआ और 26 जून को ISS से जुड़ा। इस मिशन की समाप्ति 15 जुलाई को हुई जब सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे। इस 18-दिनों की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान शुक्ला ने अमेरिकी एस्ट्रोनॉट पैगी व्हिटसन (Peggy Whitson), पोलैंड के स्लावोस्ज़ उज़नांस्की-विशनिवेस्की (Slawosz Uznanski-Wisniewski) और हंगरी के तिबोर कापू (Tibor Kapu) के साथ मिलकर 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग और 20 से ज्यादा आउटरीच सेशन (Outreach Sessions) पूरे किए।

भारत के लिए गर्व का क्षण

पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आशा जताई कि भारत के युवा अंतरिक्ष विज्ञान (Space Science) और टेक्नोलॉजी में नए आयाम स्थापित करेंगे। शुभांशु शुक्ला की यह मुलाकात न केवल उनके स्पेस मिशन की उपलब्धि का सम्मान थी बल्कि भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं (India’s Space Ambitions) को नई दिशा देने वाला क्षण भी साबित हुई।

लोकसभा में शुभांशु शुक्ला का स्वागत

लोकसभा में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री - '2047 तक विकसित भारत' के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर संक्षिप्त चर्चा हुई। अध्यक्ष ओम बिरला ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी। बिरला ने सोमवार को शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों के महत्व और 2047 तक 'विकसित भारत' के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। स्पीकर ने कहा कि सदन वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भारत में स्वागत करता है। उनका अंतरिक्ष मिशन और सफल वापसी केवल मिशन की सफलता ही नहीं बल्कि भारतीय नागरिकों के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। शुक्ला की उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन की यात्रा से भारत को क्या-क्या मिला? 15 प्वाइंट में जानें सबकुछ
शिपिंग, हेल्थ, डिफेंस, उर्वरक.. पुतिन-मोदी के बीच हुए 7 बड़े समझौते