
Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 41 साल बाद एक बार फिर भारत का नाम अंतरिक्ष में गर्व से ऊंचा कर दिया है। वह इन दिनों अपने स्पेस मिशन Axiom-4 के तहत अंतरिक्ष में हैं और इतिहास रच रहे हैं। इस मिशन में उनके साथ और भी तीन अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। आज शाम करीब 4:30 बजे उनका स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ जाएगा।
डॉकिंग से कुछ घंटे पहले शुभांशु शुक्ला ने ड्रैगन कैप्सूल से नासा के वैज्ञानिकों से लाइव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से धरती को देखना उनके लिए एक बहुत ही खास और भावुक पल था। उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार धरती को ऊपर से देखा तो यह अविश्वसनीय था।”
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला ने कैसे की ISS मिशन की तैयारी? उड़ान भरने से पहले पूरी की ये कठिन ट्रेनिंग
शुभांशु शुक्ला इस समय अंतरिक्ष में हैं और उन्होंने अपने अनुभव को बहुत ही भावुक अंदाज में लोगों से साझा किया है। उन्होंने कहा,"सभी को नमस्कार, यह संदेश मैं अंतरिक्ष से दे रहा हूं। मैं अपने साथियों के साथ यहां आकर बहुत खुश हूं। ये सफर बहुत ही शानदार रहा। जब मैं लॉन्चपैड पर कैप्सूल में बैठा था, तो मन में बस यही था कि चलो, अब इस सफर पर निकलते हैं। इस मिशन के पीछे बहुत से लोगों की मेहनत है। जब हमने अंतरिक्ष से धरती को देखा, तो वो नजारा जिंदगी भर याद रहेगा।"
शुभांशु ने बताया कि इस यात्रा में उन्होंने बहुत कुछ नया सीखा है और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने का इंतजार है।
उन्होंने हिंदी में एक खास संदेश भी भेजा और कहा, "मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरे कंधे पर तिरंगा लगा है, जो बताता है कि मैं अकेला नहीं हूं बल्कि पूरा भारत मेरे साथ है। यह भारत के अंतरिक्ष मिशन की तरक्की को दिखाता है। मैं चाहता हूं कि आप सब मेरी इस यात्रा को मेरे साथ महसूस करें।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.